मारपीट के अलग-अलग मामलों में 6 फरार आरोपी गिरफ्तार

मारपीट के अलग-अलग मामलों में 6 फरार आरोपी गिरफ्तार

भरतपुर। भरतपुर जिले के विभिन्न पुलिस थाना क्षेत्रों में मारपीट और जानलेवा हमले के अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे कुल 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की यह कार्रवाई कानून-व्यवस्था बनाए रखने और लंबित मामलों के निस्तारण की दिशा में महत्वपूर्ण है।


 

रुदावल क्षेत्र: जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार

 

  • मामला: गत 1 सितंबर को रुदावल क्षेत्र में विजेंद्र पुत्र बच्चू सिंह (निवासी गुर्जर वलाई गांव) द्वारा पवन पुत्र भूपसिंह व अन्य के विरुद्ध लाठी-डंडा और फरसे से हमला कर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया गया था।

  • गिरफ्तारी: पुलिस ने इस मामले में नामजद आरोपी प्रमोद पुत्र भूपसिंह (निवासी विद्यापुर) को गिरफ्तार किया है।

  • पूर्व की कार्रवाई: इस मामले में पहले ही 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।


 

नदबई क्षेत्र: गाली-गलौच और मारपीट का आरोपी धरा गया

 

  • मामला: गत 4 अक्टूबर को नदबई क्षेत्र में राजवती पत्नी चंद्रपाल (निवासी मांझी गांव) द्वारा गजराज सिंह पुत्र सुबरन सिंह व अन्य के विरुद्ध गाली-गलौच व मारपीट कर घायल करने का मामला दर्ज कराया गया था।

  • गिरफ्तारी: पुलिस ने मामले में नामजद आरोपी गजराज सिंह पुत्र सुबरन सिंह (निवासी मांझी गांव) को गिरफ्तार किया है।


 

वैर क्षेत्र: सामूहिक मारपीट के चार आरोपी गिरफ्त में

 

  • मामला: गत 21 अक्टूबर को वैर क्षेत्र में गंगाराम पुत्र भगवानसिंह (निवासी सेवला गांव) ने मौखरोली गांव निवासी कुछ लोगों के विरुद्ध लाठी-डंडा व सरिए से मारपीट करने का मामला दर्ज कराया था।

  • गिरफ्तार आरोपी: पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है:

    1. मुकेशचंद पुत्र पतोली (निवासी मौखरोली, वैर)

    2. रामअवतार पुत्र पतोली (निवासी मौखरोली, वैर)

    3. अंशु कुमार पुत्र मुकेश (निवासी मौखरोली, वैर)

    4. निरंजन पुत्र रामअवतार (निवासी मौखरोली, वैर)


#BharatpurPolice #WantedArrested #मारपीटकाआरोपी #भरतपुर #CrimeControl

G News Portal G News Portal
64 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.