कोटा। कोटा रेल मंडल में सोमवार को हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह मनाया गया। समारोह में डीआरएम अनिल कालरा ने हिंदी में उत्कृष्ट योगदान और विभिन्न प्रतियोगिता विजेताओं को नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में वाणिज्य विभाग के कार्यालय अधीक्षक बैकुंठ नारायण शर्मा भी शामिल रहे।
समारोह में हिंदी कविता संगोष्ठी में 13 प्रतिभागी विजेता बने। वहीं हिंदी भाषा ज्ञान और हिंदी वाद प्रतियोगिताओं में 63 कर्मचारियों ने परचम लहराया। समग्र रूप से 156 कर्मचारियों को विजेता घोषित किया गया, जिनमें से 80 कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु विशेष रूप से सम्मानित किया गया।