 
        
        
कोटा। कोटा रेल मंडल के 9 सहायक लोको पायलटों (एएलपी) को दीपावली के दौरान ड्यूटी से गैरहाज़िर रहना काफी महंगा पड़ा है। रेलवे प्रशासन ने गुरुवार को इन सभी कर्मचारियों को चार्जशीट थमा दी है।
वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (टीआरओ) विवेक खरे द्वारा जारी इन चार्जशीटों में कहा गया है कि लोको पायलट बिना किसी सूचना के नियम विरुद्ध तरीके से अनुपस्थित रहे, जिसके कारण रेल संचालन में बाधा उत्पन्न हुई। इसे कर्मचारियों की लापरवाही और अनुशासनहीनता माना गया है।
चार्जशीट पाने वाले सहायक लोको पायलटों में हनुमान प्रसाद मीणा, मनोज कुमार, निरंजन नागर, अशोक कुमार मीणा, मोहित मीणा, विपिन कुमार मिश्रा, रामराज मीणा, सुनील कुमार मालव और मारूफ अहमद शामिल हैं।
इनमें से अधिकतर लोको पायलट 20 से 23 अक्टूबर तक अलग-अलग दिन ड्यूटी पर नहीं पहुंचे।
वहीं, एएलपी मारूफ अहमद तो 10 से 23 अक्टूबर तक लंबी अवधि के लिए अनुपस्थित रहे।
जारी चार्जशीट में कहा गया है कि यदि 10 दिनों के भीतर संतोषजनक उत्तर नहीं मिला, तो लोको पायलटों को दंडित किया जा सकता है और उनके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों द्वारा एक साथ नौ लोको पायलटों को इतनी फुर्ती से चार्जशीट जारी करने का यह मामला मंडल में विशेष चर्चा का विषय बना हुआ है।
#KotaRailMandal #LocoPilot #ChargeSheet #DiwaliHoliday #IndianRailways #रेलवे #कोटा
 G News Portal
                G News Portal
            No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.