रामगंजमंडी-भोपाल नई रेल लाइन के लिए 834 करोड़ रुपये का बड़ा बजट, लक्ष्य जून 2026

रामगंजमंडी-भोपाल नई रेल लाइन के लिए 834 करोड़ रुपये का बड़ा बजट, लक्ष्य जून 2026

कोटा। रामगंजमंडी-भोपाल नई रेल लाइन परियोजना को 2025-26 के बजट में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी मिली है। इस परियोजना के लिए अब 834.3 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो पहले के आवंटन से अधिक है। एक आरटीआई (सूचना का अधिकार) से मिली जानकारी के अनुसार, इस रेल परियोजना को पूरा करने का नया लक्ष्य जून 2026 तक तय किया गया है, और इसकी कुल अनुमानित लागत अब बढ़कर 5100 करोड़ रुपये हो गई है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले पिंक बुक में रामगंजमंडी-भोपाल नई रेल लाइन के लिए 725 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। यह बढ़ी हुई राशि परियोजना को गति देने में सहायक होगी।


सवाई माधोपुर बाईपास को भी मिला 150 करोड़ का बजट, जल्द होगा पूरा

इसके अतिरिक्त, चालू सत्र के बजट में सवाई माधोपुर बाईपास परियोजना को भी 150 करोड़ रुपये का आवंटन मिला है। इस परियोजना को पूरा करने की समय सीमा भी कम कर दी गई है। अब यह काम जनवरी 2026 तक पूरा करना होगा, जबकि पहले इसके लिए जून 2026 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।

यह बजट आवंटन इन महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं को समय पर पूरा करने में मदद करेगा, जिससे क्षेत्र में कनेक्टिविटी और विकास को बढ़ावा मिलेगा।


#रेलवेबजट #रामगंजमंडीभोपाल #नईरेललाइन #सवाईमाधोपुरबाईपास #रेलपरियोजना #कोटा #भारतीयरेलवे #विकास

G News Portal G News Portal
93 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.