कोटा, राजस्थान: कोटा रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। अगले 25 दिनों तक, लगभग एक दर्जन ट्रेनों का संचालन कोटा स्टेशन के बजाय सोगरिया स्टेशन से होगा।
इन ट्रेनों का होगा डायवर्जन
-
जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस (12181): 10 सितंबर से 3 अक्टूबर तक सोगरिया होकर चलेगी।
-
भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस (14814): 10 सितंबर से 3 अक्टूबर तक सोगरिया होकर चलेगी।
-
अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस (12182): 10 सितंबर से 4 अक्टूबर तक सोगरिया होकर चलेगी।
-
जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस (14813): 10 सितंबर से 4 अक्टूबर तक सोगरिया होकर चलेगी।
-
कोटा-सवाई माधोपुर मेमू (61621): 10 सितंबर से 4 अक्टूबर तक सोगरिया स्टेशन से रवाना होगी।
ये ट्रेनें सोगरिया तक ही चलेंगी
इसके अलावा, कुछ ट्रेनें कोटा स्टेशन तक नहीं आएंगी और सोगरिया में ही अपनी यात्रा समाप्त कर देंगी:
-
बीना-कोटा एक्सप्रेस (11604): 10 सितंबर से 4 अक्टूबर तक सोगरिया तक ही चलेगी।
-
इंदौर-कोटा एक्सप्रेस (22984): 10 सितंबर से 4 अक्टूबर तक सोगरिया तक ही चलेगी।
-
बीना-कोटा पैसेंजर (61634): 10 सितंबर से 4 अक्टूबर तक सोगरिया तक ही चलेगी।
-
इटावा-कोटा एक्सप्रेस (19812): 9 सितंबर से 3 अक्टूबर तक सोगरिया तक ही चलेगी।
यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जांच कर लें।
#IndianRailways #KotaStation #TrainDiversion #Sogaria #RailNews #RailwayUpdate