कोटा रेलवे अंडर ब्रिज के शेड में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला

कोटा। कोटा रेलवे स्टेशन के पास बने अंडर ब्रिज के ऊपर लगे प्लास्टिक शेड में शुक्रवार शाम को अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज़ थी कि प्लास्टिक शेड धूं-धूं कर जलने लगा और आग की लपटें काफी दूर से ही दिखाई दे रही थीं।

🚶 राहगीर दहशत में, बाल-बाल बची जान

आग लगने की इस घटना से अंडर ब्रिज से गुज़र रहे राहगीरों में दहशत फैल गई। लोग अपनी जान जोखिम में डालकर अंडर ब्रिज से भागते हुए नज़र आए। गनीमत रही कि आग से जलकर गिर रहे प्लास्टिक के मलबे की चपेट में कोई भी राहगीर नहीं आया।

हादसे के वक्त ऊपर से भी कोई वाहन नहीं गुज़र रहा था, अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

🚒 दमकल ने पाया काबू, जांच के आदेश

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन तुरंत हरकत में आया।

  • रेलवे ने तुरंत अंडर ब्रिज से आवागमन और रेल यातायात को रुकवाया

  • मौके पर पहुंची दमकल (Fire Brigade) की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया।

फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और रेलवे प्रशासन ने इस मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

G News Portal G News Portal
37 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.