 
        
        
सवाई माधोपुर, राजस्थान: जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल (आईपीएस) के निर्देशन में सवाई माधोपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 23 साल से फरार चल रहे एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। इस ठग पर ₹20,000 का इनाम घोषित था।
पुलिस थाना मानटाउन द्वारा की गई इस कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जीवालाल जैन पुत्र रूपचंद जैन के रूप में हुई है, जो मूल रूप से भरुच (गुजरात) का निवासी है। पुलिस के अनुसार, जीवालाल जैन मुख्य क्षेत्रीय निदेशक कार्यालय सी-स्कीम, अहिंसा सर्किल जयपुर का निवासी था और हाल में चर्च रोड, देवली, जिला टोंक में रह रहा था।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, इस शातिर ठग के खिलाफ राजस्थान के 11 जिलों में ठगी/धोखाधड़ी के 29 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के अलीगंज, लखनऊ में भी इसके खिलाफ 10 मामले दर्ज हैं, जिससे इसके खिलाफ कुल 39 प्रकरण दर्ज हैं।
सवाई माधोपुर पुलिस ने बताया कि अपराधी लगातार अपनी पहचान और ठिकाना बदल रहा था, जिससे उसे पकड़ना एक चुनौती बना हुआ था। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता के लिए पुलिस टीम की सराहना की और कहा कि सवाई माधोपुर पुलिस की अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
#SawaiMadhopurPolice #MantownPolice #WantedCriminal #Thug #Fraudster #PoliceAction #RajasthanPolice #AnilKumarBeniwalIPS #CrimeNews #सेवा_ही_हमारा_धर्म
 G News Portal
                G News Portal
            No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.