 
        
        
भरतपुर: भाई दूज के पावन अवसर पर गुरुवार को सेवर सेंट्रल जेल की ऊंची दीवारों के भीतर भावनाओं का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह से ही बहनें अपने कैदी भाइयों से मिलने के लिए जेल पहुंचने लगीं, जहाँ पूजन की थाली और महीनों बाद मिलन की खुशी उनकी आँखों में साफ झलक रही थी।
जेल प्रशासन ने भाई दूज के लिए जेल के गेट पर विशेष इंतजाम किए। टेबल लगाकर ऐसी व्यवस्था की गई थी ताकि बहनें आसानी से लोहे की सलाखों के पार से अपने बंदी भाइयों के माथे पर तिलक लगा सकें और उन्हें मिठाई खिला सकें। जब बहनों ने भाइयों के माथे पर रोली और चावल चढ़ाए, तो पूरा माहौल भावुक हो उठा। कई बहनों की आँखों से खुशी और पीड़ा दोनों के आंसू छलक पड़े।
इसी तरह के मिलन के मार्मिक क्षण महिला जेल में भी देखने को मिले, जहाँ पुरुष अपने बंदी बहनों से तिलक करवाने के लिए पहुँचे। जेल परिसर में आने वालों के लिए पानी और बैठने की समुचित व्यवस्था की गई थी। प्रशासन की सख्त सुरक्षा के बीच भी त्योहार की मिठास और मानवीय भावनाओं की गर्माहट स्पष्ट रूप से महसूस की जा सकती थी।
जेल अधीक्षक परमजीत सिंधु ने बताया कि भाई दूज को देखते हुए जेल प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं।
केवल महिलाएं और बच्चे ही आज मुलाकात कर सकेंगे।
सुरक्षा की दृष्टि से आरएसी और स्थानीय पुलिस की तैनाती की गई है।
कार्यक्रम सुचारू रूप से पूरा करने के लिए सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
यह विशेष मुलाकात कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा। अधीक्षक ने यह भी बताया कि यदि कोई बहन देर से पहुँचती है, तो उसे भी अपने भाई से मिलने का अवसर दिया जाएगा।
#BhaiDooj #SevarJail #Bharatpur #जेलमुलाकात #BrotherSisterLove #सेवरसेंट्रलजेल
 G News Portal
                G News Portal
            No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.