'लाल गुलामी' के विरोध में ABVP मैदान में: गंगापुर सिटी महाविद्यालयों में कार्यकारिणी गठन पर विवाद!

 

गंगापुर सिटी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने आज राजकीय महाविद्यालय गंगापुर सिटी और राजकीय कन्या महाविद्यालय गंगापुर सिटी में महाविद्यालय इकाई का गठन किया, लेकिन इस दौरान संगठन ने 'लाल गुलामी' के प्रभाव में आकर उन्हें कार्यकारिणी घोषित करने से रोकने का आरोप लगाते हुए इसका खुला विरोध किया है।

 

🚫 कार्यकारिणी गठन में रुकावट पर नाराजगी

 

कार्यक्रम के निमित्त ABVP के विभाग संगठन मंत्री श्री अनिरुद्ध कुलश्रेष्ठ और जिला संयोजक सुश्री राशि उपाध्याय का विशेष प्रवास रहा। जिला संयोजक राशि उपाध्याय ने आरोप लगाया कि "ज्ञान शील एकता" के आदर्श पर विद्यार्थी हित में कार्य करने वाले राष्ट्रवादी संगठन को कार्यकारिणी घोषित करने से रोकने का कृत्य किया गया, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने इसे 'लाल गुलामी' का प्रभाव बताते हुए इसका खुले तौर पर विरोध किया।

राशि उपाध्याय ने कहा कि महाविद्यालय का ऐसा वातावरण शिक्षण और सनातन संस्कृति के लिए संकट का विषय है। ABVP ऐसे अवांछित वातावरण का पुरजोर विरोध करती है।


 

🤝 नई इकाई कार्यकारिणी की घोषणा

 

विरोध के बीच, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य व भाग संयोजक अभिषेक सोनवाल ने सत्र 2025-26 के लिए नई इकाई कार्यकारिणी की घोषणा की।

📌 राजकीय महाविद्यालय, गंगापुर सिटी, नई कार्यकारिणी (2025-26):

पद सदस्य का नाम
इकाई अध्यक्ष रोहित जांगिड़
सचिव कृष्ण सैनी
सह सचिव अनामिका सोनी, गौरव मीना, तौफिक अली
इकाई उपाध्यक्ष आदित्य मिल्की, अंकुश मीना, जतिन सैनी, आदित्य स्वर्णकार, कुणाल सोनवाल
कार्यकारिणी सदस्य शिवानी बैरवा, अर्चना गुर्जर, प्रियंका गुर्जर, कविता गुर्जर, पिस्ता गुर्जर, अनुराधा महावर, गोरा जोगी, पूर्ति गौतम, रिया अग्रवाल, सुशीला महावर, काजल वर्मा, रेखा सैनी, सोनिया वर्मा

#ABVP #GangapurCity #StudentPolitics #लालगुलामी #ABVPProtest #शिक्षणसंस्कृति #महाविद्यालयचुनाव #Rashtrawadi

G News Portal G News Portal
196 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.