ACB का 'धनतेरस' पर बड़ा एक्शन: बारां में 2.5 लाख की रिश्वत लेते नगर परिषद आयुक्त और सहायक अग्निशमन अधिकारी ट्रैप

ACB का 'धनतेरस' पर बड़ा एक्शन: बारां में 2.5 लाख की रिश्वत लेते नगर परिषद आयुक्त और सहायक अग्निशमन अधिकारी ट्रैप

 

बारां, राजस्थान: धनतेरस के शुभ अवसर पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बारां जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। एसीबी ने नगर परिषद बारां के आयुक्त मोती शंकर नागर और सहायक अग्निशमन अधिकारी उवेश शेख को 2 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

इस कार्रवाई से प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया है, खासकर धनतेरस जैसे दिन जब लोग सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।

 

ऐसे हुआ ट्रैप: कार्यालय में ली रिश्वत, स्कूटी की डिक्की में रखी रकम

 

एसीबी मुख्यालय, जयपुर के निर्देश पर कोटा इकाई द्वारा यह कार्रवाई की गई। एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस आनंद शर्मा के सुपरविजन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के निर्देशन में ट्रैप टीम का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व उप अधीक्षक पुलिस ताराचंद ने किया।

कार्रवाई के दौरान:

  1. शिकायतकर्ता से सहायक अग्निशमन अधिकारी उवेश शेख ने अपने कार्यालय में 2 लाख 50 हजार रुपए रिश्वत के रूप में लिए।

  2. रकम लेने के बाद, शेख ने नोटों को कार्यालय परिसर में खड़ी अपनी स्कूटी की डिक्की में रखा और वहां से घर रवाना होने लगा

  3. इसी दौरान, एसीबी टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और तुरंत मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

  4. इसके बाद, टीम ने नगर परिषद के आयुक्त मोती शंकर नागर को उनके सरकारी निवास से डिटेन किया।

 

5 लाख की रिश्वत मांगने की थी शिकायत

 

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई सीनियर अफसरों की निगरानी में की गई। एसीबी को 9 अक्टूबर को एक शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे व्यापार में परेशान नहीं करने के बदले आरोपियों द्वारा 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है।

इस शिकायत पर 15 और 17 अक्टूबर को रिश्वत मांगने का सत्यापन कराया गया, जो सही पाया गया। सत्यापन सही मिलने के बाद ही इस सफल ट्रैप की योजना बनाई गई।

 

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज

 

एसीबी ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। एसीबी की टीम दोनों अधिकारियों के मोबाइल, दस्तावेज और संबंधित रिकॉर्ड की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी।

#ACBTrap #धनतेरस #भ्रष्टाचारमुक्तबारां #सरकारीकर्मचारीगिरफ्तार #रिश्वतखोरी

G News Portal G News Portal
246 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.