 
        
        
करौली। करौली में मोटरसाइकिल और डम्पर की भिड़ंत के बाद हुए दर्दनाक हादसे में मृतक के परिजनों ने पहले शव लेने से इंकार कर दिया। मुआवजे और संविदा पर नौकरी की मांग को लेकर काफी जद्दोजहद चली, जिसके बाद पुलिस उपाधीक्षक की समझाइश से सहमति बन पाई।
यह घटना उस समय हुई जब मृतक माखन पुत्र धर्मी माली (उम्र 25 वर्ष, निवासी कोटा मामचारी) अपनी बहन से भाई दूज के अवसर पर तिलक करवाकर मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहा था।
रनगवां तालाब लव कुश वाटिका के पास करौली की ओर से जा रहे एक डम्पर चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे माखन माली की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।
मोटरसाइकिल पर सवार 7 वर्षीय बालिका संजना माली भी गंभीर रूप से घायल हुई, जिसे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए जयपुर रेफर कर दिया। युवक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
दुर्घटना के बाद माली समाज के महिला-पुरुष भारी संख्या में अस्पताल में जमा हो गए और उन्होंने अपनी मांगों को लेकर पुलिस उपाधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। परिजनों ने मृतक के लिए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी देने की मांग की।
काफी गहमागहमी और गतिरोध के बाद, पुलिस उपाधीक्षक अनुज शुभम की समझाइश और आश्वासन पर परिजनों और प्रशासन के बीच सहमति बनी। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया और परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
#KarauliAccident #BhaiDoojTragedy #डम्परटक्कर #माखनमाली #मुआवजामांग #मालीसमाज
 G News Portal
                G News Portal
            No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.