हिंडौन सिटी: सदर थाना पुलिस ने राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में फरार चल रहे आरोपी मोहन पुत्र जमनालाल मीना निवासी सांकड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पौंछड़ी की पहाड़ियों में छिपे आरोपी को धर दबोच कर की गई।
थाना अधिकारी देवेंद्र कुमार शर्मा ने शुक्रवार शाम 6:00 बजे बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसका नेतृत्व स्वयं थाना अधिकारी कर रहे थे। इस गठित टीम ने आसूचना संकलन कर आरोपियों की तलाश के लिए भरसक प्रयास किए और संभावित स्थानों पर दबिश दी।
आसूचना संकलन और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर टीम ने गांव सांकड़ा और पौंछड़ी की पहाड़ी में छिपे हुए फरार आरोपी मोहन को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब आरोपी से घटना के बारे में और इस मामले में अन्य आरोपियों की संलिप्तता के संबंध में गहनता से पूछताछ कर रही है।
#हिंडौनसिटी #सदरपुलिस #फरारआरोपीगिरफ्तार #राजकार्यमेंबाधा #देवेंद्रकुमारशर्मा #पौंछड़ीकीपहाड़ी #चरणसिंहडागुर
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.