कोटा। पश्चिम-मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक (एजीएम) प्रमोद खत्री बुधवार को अपने एकदिवसीय दौरे पर कोटा पहुँचे। उन्होंने मंडल में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट ली।
कोटा पहुँचकर, खत्री ने सबसे पहले अधिकारियों की एक बैठक ली, जहाँ उन्होंने कोटा मंडल में चल रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इसके बाद, एजीएम खत्री डकनिया स्टेशन पहुँचे। यहाँ उन्होंने अमृत भारत योजना के तहत चल रहे नवीनीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने ठेकेदारों और इंजीनियरों से चल रहे काम की प्रगति और भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछताछ की।
डकनिया स्टेशन के निरीक्षण के बाद, खत्री कोटा स्टेशन पहुँचे। यहाँ भी उन्होंने अमृत भारत योजना के तहत चल रहे स्टेशन के नवीनीकरण कार्यों का बारीकी से अवलोकन किया। देर रात, प्रमोद खत्री दयोदय ट्रेन से वापस जबलपुर लौट गए। उनके इस दौरे का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता और गति सुनिश्चित करना था।
#कोटा #रेलवे #एजीएम #प्रमोदखत्री #डकनियास्टेशन #अमृतभारतयोजना #रेलविकास #पश्चिममध्यरेलवे #स्टेशननवीनीकरण
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.