कोटा। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और परिचालन को देखते हुए एक महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की है। 11 और 12 दिसंबर को चलने वाली जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस (12181) अब अपने अंतिम गंतव्य अजमेर स्टेशन तक नहीं जाएगी।
यह ट्रेन 11 दिसंबर को दौराई स्टेशन (Dorai Station) तक ही चलेगी। इसी प्रकार, वापसी में भी 12 दिसंबर को यह ट्रेन अजमेर के बजाय दौराई स्टेशन से ही जबलपुर के लिए रवाना होगी।
इस बदलाव के कारण, यह ट्रेन मदार (Madar) और अजमेर स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। हालांकि, यात्रियों के लिए राहत की बात यह है कि इस दौरान मदार स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव बरकरार रहेगा।
रेलवे अधिकारियों ने इस आंशिक रद्दीकरण का कारण अजमेर और मदार रेलवे स्टेशनों के बीच अंडर ब्रिज (Under Bridge) निर्माण कार्य को बताया है। यह कार्य यात्रियों की सुरक्षा और सुगम आवाजाही के लिए आवश्यक है।
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले इस बदलाव को ध्यान में रखें।
#DayodayaExpress #JabalpurAjmerExpress #IndianRailways #TrainNews #दौराईस्टेशन #रेलवेसमाचार
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.