अजमेर-रांची दिवाली स्पेशल ट्रेन का 26 सितंबर से होगा संचालन, 10-10 फेरे लगाएगी

अजमेर-रांची दिवाली स्पेशल ट्रेन का 26 सितंबर से होगा संचालन, 10-10 फेरे लगाएगी

कोटा। दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने अजमेर-रांची के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। अजमेर-रांची दिवाली स्पेशल ट्रेन (09619/09620) का संचालन 26 सितंबर से शुरू होगा। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में 10-10 फेरे लगाएगी।

ट्रेन का शेड्यूल:

  • गाड़ी संख्या 09619: यह ट्रेन अजमेर से हर शुक्रवार रात 11:05 बजे रवाना होगी और रविवार सुबह 6:30 बजे रांची पहुंचेगी।

  • गाड़ी संख्या 09620: वापसी में, यह ट्रेन रांची से हर रविवार सुबह 9:15 बजे चलेगी और सोमवार शाम 6:15 बजे अजमेर पहुंचेगी।

अजमेर से आते समय इस ट्रेन का सोगरिया स्टेशन पर सुबह 5:25 बजे और रांची से आते समय सुबह 10:55 बजे ठहराव होगा।

ट्रेन में 20 कोच होंगे, जिनमें विभिन्न श्रेणियों के यात्री सफर कर सकेंगे।

यह ट्रेन अपने मार्ग में कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी, जिनमें लोहरदगा, टोरी जंक्शन, लातेहार, बरवाडीह, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड जंक्शन, रेणुकूट, चोपन, ओबरा डैम, सिंगरौली, व्योहारी, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, गुना, रुठियाई, छबड़ा गुगोर, सोगरिया, सवाई माधोपुर, जयपुर, और किशनगढ़ स्टेशन शामिल हैं।

यह स्पेशल ट्रेन त्योहारी सीजन में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में काफी मदद करेगी।

#अजमेर_रांची_स्पेशल_ट्रेन #दिवाली_स्पेशल #रेलवे #कोटा #अजमेर #रांची #त्योहार #यात्रा_सुविधा #भारतीय_रेलवे

G News Portal G News Portal
96 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.