रेल यात्रियों के लिए अलर्ट: दिल्ली में कार्य के चलते 'कटरा-कोटा एक्सप्रेस' बदले हुए मार्ग से चलेगी

रेल यात्रियों के लिए अलर्ट: दिल्ली में कार्य के चलते 'कटरा-कोटा एक्सप्रेस' बदले हुए मार्ग से चलेगी

कोटा |  दिल्ली किशनगंज में होने वाले यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया है। इस निर्माण कार्य की वजह से 23 फरवरी से 3 मार्च तक रेल यातायात प्रभावित रहेगा, जिसमें कई ट्रेनों को रद्द और कई के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। कोटा रेल मंडल से जुड़ी श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कोटा एक्सप्रेस भी अब बदले हुए मार्ग से अपनी मंजिल तक पहुँचेगी।

कटरा-कोटा एक्सप्रेस का नया रूट

रेलवे प्रशासन के अनुसार, गाड़ी संख्या 19804 (श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कोटा) जो कि 22 फरवरी और 1 मार्च को कटरा से रवाना होगी, वह अपने निर्धारित मार्ग के बजाय निम्नलिखित स्टेशनों से होकर गुजरेगी:

  • शकूरबस्ती

  • पटेल नगर

  • दिल्ली सफदरजंग

यार्ड रीमॉडलिंग का असर

दिल्ली किशनगंज में चल रहे इस तकनीकी कार्य के चलते 23 फरवरी से 3 मार्च के बीच कई अन्य ट्रेनों को भी पूर्ण या आंशिक रूप से रद्द किया गया है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले रेल मदद (139) या आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ट्रेन की वर्तमान स्थिति की जांच अवश्य कर लें।

मार्ग में इस बदलाव के कारण ट्रेन के समय में भी आंशिक परिवर्तन होने की संभावना है, जिससे यात्रियों को दिल्ली क्षेत्र में अतिरिक्त समय लग सकता है।


हैशटैग: #KotaRailway #RailwayUpdate #KatraKotaExpress #TrainAlert #IndianRailways #WCR #DelhiKishanganj #TravelUpdate #RouteDiverted #RailwayNews

G News Portal G News Portal
62 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.