कोटा में ऑल इंडिया ट्रेन मैनेजर एसोसिएशन चुनाव: राम सिंह लगातार तीसरी बार सचिव, सुरेंद्र कुमार अध्यक्ष बने

कोटा में ऑल इंडिया ट्रेन मैनेजर एसोसिएशन चुनाव: राम सिंह लगातार तीसरी बार सचिव, सुरेंद्र कुमार अध्यक्ष बने

कोटा: ऑल इंडिया ट्रेन मैनेजर एसोसिएशन (AIGC) की कोटा मंडल शाखा के चुनाव बुधवार को संपन्न हुए। इन चुनावों में राम सिंह मीणा ने लगातार तीसरी बार सचिव पद पर जीत हासिल की है, जबकि सुरेंद्र कुमार मीणा को अध्यक्ष चुना गया है।

चुनाव परिणाम के अनुसार, सचिव पद के लिए राम सिंह मीणा ने अपने प्रतिद्वंद्वी देवांग को 7 मतों से हराया। कुल 265 मतों में से राम सिंह को 136 मत मिले, जबकि देवांग को 129 वोट प्राप्त हुए।

अध्यक्ष पद पर सुरेंद्र कुमार मीणा ने 34 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। कुल 265 मतों में से सुरेंद्र कुमार को 141 मत प्राप्त हुए। उनके प्रतिद्वंद्वी मनीष मीणा को 107 मत और दीपक सहगल को 17 मत मिले।

विजेताओं का जोरदार स्वागत

चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद, वर्तमान अध्यक्ष धर्मराज मीणा, चुनाव समिति अध्यक्ष ओपी स्वामी, सदस्य वीके सिंह, संजीव तेहलान, एमएल मीणा और जीपी शर्मा सहित एसोसिएशन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने फूलमालाएं पहनाकर विजेताओं का जोरदार स्वागत किया। इस जीत से कोटा मंडल के ट्रेन मैनेजरों में खुशी का माहौल है।

 

#Kota #IndianRailways #TrainManagerAssociation #ElectionResults #RamSinghMeena #SurendraKumarMeena #रेलवेचुनाव #कोटा #ट्रेनमैनेजरएसोसिएशन #चुनावपरिणाम #रामसिंहमीणा #सुरेंद्रकुमारमीणा

G News Portal G News Portal
94 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.