कुड़गांव (करौली)। जिले में अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत कुड़गांव थाना पुलिस ने विभिन्न मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सट्टे की खाईवाली, जुआ और ध्वनि प्रदूषण के मामलों में यह कार्रवाई की है।
थानाधिकारी मंजू फौजदार ने बताया कि पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मुकेश मीणा पुत्र रामफल मीणा (निवासी परीता) को सट्टे की खाईवाली करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची और 815 रुपये की नकदी जब्त की है।
दूसरी कार्रवाई कुड़गांव-मकनपुर रोड पर पानी की टंकी के पास की गई। यहाँ सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों पर रुपयों की हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे पंकज पुत्र मिश्रीलाल मीणा और दर्शन सिंह पुत्र कुम्हेर सिंह मीणा (दोनों निवासी परीता) को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 820 रुपये बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ भी कड़ा रुख अपनाया है। सार्वजनिक स्थान पर पिकअप में लगी डैक मशीन से तेज आवाज में संगीत बजाकर प्रदूषण फैलाने के आरोप में चालक बबलू पुत्र विजय सिंह कुशवाहा (निवासी सबलगढ़) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से पिकअप और डैक मशीन के विरुद्ध कार्रवाई की।
थानाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम 6:00 बजे तक इन सभी आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।
#KudgaonNews #KarauliPolice #RajasthanPolice #ActionAgainstCrime #GamblingBust #BettingArrest #NoisePollution #CrimeUpdate #KudgaonUpdate
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.