करौली। मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना में भ्रष्टाचार का एक गंभीर मामला सामने आया है। करौली नगर परिषद में जेटीए (जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट) और मेटों पर मिलीभगत कर अनैतिक रूप से राशि उठाने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में सुंदरपुरा में सोमवार शाम 5:00 बजे विधायक दर्शन सिंह गुर्जर को एक ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में मुख्य रूप से यह आरोप लगाया गया है कि जेटीए और मेटों की मिलीभगत से मस्टररोल में मृत व्यक्ति के नाम पर भी हाजिरी लगाकर फर्जी भुगतान उठाया जा रहा है। लोगों ने विशेष रूप से मृतक रमेश जाटव का उदाहरण दिया, जिनकी मृत्यु 27 फरवरी 2024 को हो चुकी है। नगर परिषद करौली द्वारा उनका मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी किया जा चुका है। इसके बावजूद, रमेश जाटव के नाम की मस्टररोल में हाजिरी भरकर फर्जी भुगतान उठाया गया है।
ज्ञापन सौंपने वाले लोगों ने इस पूरे मामले में शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है। इस अवसर पर समाजसेवी अभिषेक उपाध्याय, रिजवान खान, पार्षद अमित कुमार तमोली, पार्षद संजय शर्मा, पार्षद दीपक शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि वैभव पाल, भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री जीतू शुक्ला, भाजपा युवा नेता वरुण चतुर्वेदी, केशव भारद्वाज, प्रियांशु जादौन और विक्की शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.