कोटा। कोटा रेल मंडल के एक जांबाज कर्मचारी ने अपनी इच्छाशक्ति और शारीरिक क्षमता का लोहा मनवाते हुए राजस्थान के रेतीले धोरों में जीत का परचम लहराया है। कोटा में यातायात प्रशिक्षु और वर्तमान में डीआरएम (DRM) कार्यालय में कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत सत्य नारायण मालव ने जैसलमेर में आयोजित प्रतिष्ठित अल्ट्रा मैराथन 'द हेल रेस' (The Hell Race) को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।
6 और 7 दिसंबर को आयोजित इस भीषण दौड़ में सत्य नारायण मालव ने कुल 100.78 किलोमीटर की दूरी तय की। इस रेस का नाम 'द हेल रेस' इसकी कठिनाई की वजह से ही पड़ा है। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों को थार मरुस्थल की विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ा, जहाँ दिन में झुलसा देने वाली भीषण गर्मी और रात में हाड़ कपा देने वाली ठंड होती है। सुनसान और चुनौतीपूर्ण रास्तों से गुजरते हुए मालव ने इस उपलब्धि को हासिल किया।
यह अल्ट्रा मैराथन केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि भारतीय सेना के शौर्य को एक सलाम है।
आयोजन स्थल: भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट, थार मरुस्थल।
उद्देश्य: 1971 के लोंगेवाला युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देना।
अनुभव: मालव इससे पहले भी दो बार इस कठिन दौड़ का हिस्सा रह चुके हैं, जो उनके खेल के प्रति जुनून को दर्शाता है।
सत्य नारायण मालव की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर कोटा रेल मंडल में खुशी की लहर है। उनके कोटा वापस लौटने पर रेल अधिकारियों और साथी कर्मचारियों ने उनका फूल-मालाओं के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। अधिकारियों ने कहा कि मालव ने न केवल कोटा रेलवे का, बल्कि पूरे राजस्थान का नाम देशभर में रोशन किया है।
#KotaRailways #TheHellRace #Jaisalmer #BorderRun #SatyNarayanMalav #Inspiration #IndianRailways #Longewala #UltraMarathon #RajasthanPride
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.