महिला रेलकर्मियों के लिए 'गोवा' टूर का ऐलान: तीन बार रद्द होने के बाद चौथी बार जगी आस

महिला रेलकर्मियों के लिए 'गोवा' टूर का ऐलान: तीन बार रद्द होने के बाद चौथी बार जगी आस

कोटा | कोटा रेल मंडल में कार्यरत महिला रेल कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। पिछले लंबे समय से अधर में लटका महिला भ्रमण शिविर अब 'गोवा' की वादियों में ले जाने की तैयारी है। कर्मचारी हित निधि समिति ने गुरुवार को आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा कर दी है।

फरवरी के अंत में प्रस्तावित है टूर

समिति के अनुसार, महिलाओं का यह भ्रमण शिविर फरवरी के अंतिम सप्ताह में आयोजित करने का विचार है। जो महिला रेलकर्मी इस शिविर का हिस्सा बनना चाहती हैं, वे 31 जनवरी तक अपने आवेदन जमा कर सकती हैं।

तीन बार टूट चुकी है उम्मीदें

गौरतलब है कि पिछले छह महीनों में प्रशासन द्वारा तीन बार शिविर की घोषणा की गई, लेकिन तीनों ही बार इसे रद्द कर दिया गया।

  1. पहला प्रयास: गुवाहाटी और शिलांग ले जाने की घोषणा हुई।

  2. दूसरा प्रयास: जूनागढ़, दीव, द्वारका और सोमनाथ का रूट तय किया गया।

  3. तीसरा प्रयास: उदयपुर, माउंट आबू और चित्तौड़गढ़ के लिए आवेदन मांगे गए।

हैरानी की बात यह है कि इन तीनों में से एक भी शिविर धरातल पर नहीं उतर पाया। इसके चलते भ्रमण की आस लगाए बैठी कई महिला कर्मचारी तो बिना घूमे ही रिटायर हो गईं।

रद्दीकरण के कारणों पर बना रहा सस्पेंस

शिविर बार-बार क्यों रद्द हुए, इसकी कोई ठोस आधिकारिक जानकारी कभी सामने नहीं आई। विभाग में कभी आवेदन कम आने तो कभी अन्य तकनीकी कारणों की अफवाहें उड़ती रहीं। बार-बार शिविर निरस्त होने से कई महिलाओं का उत्साह कम हो गया और उन्होंने आवेदन करना ही छोड़ दिया।

फीस की वापसी का है प्रावधान

नियमों के अनुसार, इस शिविर के लिए महिलाओं से निर्धारित राशि ली जाती है, जिसे यात्रा संपन्न होने के बाद वापस (Refund) कर दिया जाता है। अब देखना यह है कि क्या इस बार गोवा का यह टूर हकीकत बन पाता है या पिछली बार की तरह केवल कागजों तक ही सीमित रहेगा।


हैशटैग: #KotaRailway #WomenEmpowerment #RailwayEmployees #GoaTour #WCR #RailwayUpdate #StaffWelfare #KotaNews #TravelNews

G News Portal G News Portal
61 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.