कोटा, 9 अप्रैल: रेलवे में महिला को फर्जी तरीके से नौकरी दिलाने के मामले में कार्रवाई जारी है। ताजा घटनाक्रम में, रेलवे ने एक और कर्मचारी, चेतराम मीणा को निलंबित कर दिया है। चेतराम रेलवे वर्कशॉप में कार्यरत था और उसका नाम सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में भी शामिल है। माना जा रहा है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के हस्तक्षेप के बाद ही यह निलंबन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में पहले ही दो महिला कर्मचारी, सपना मीणा और लक्ष्मी मीणा (डमी कैंडिडेट), और एक रेलवे गार्ड, राजेंद्र मीणा, को निलंबित किया जा चुका है। इन पर आरोप है कि इन्होंने रेलवे भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाकर सपना मीणा को नौकरी दिलवाई। हालांकि, राजेंद्र और सपना मीणा लगातार इन आरोपों का खंडन करते रहे हैं।
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब सपना मीणा के पति, मनीष मीणा ने सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई।
इस बीच, रेल प्रशासन ने सपना मीणा के खिलाफ विभागीय जांच पूरी कर ली है। इस जांच में यह पाया गया कि परीक्षा के दौरान सपना मीणा की जगह डमी कैंडिडेट लक्ष्मी मीणा का फोटो लगाया गया था और हस्ताक्षर भी सपना मीणा के नहीं थे। अब रेल प्रशासन इस मामले में जल्द ही आगे की कार्रवाई कर सकता है।
रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सीबीआई इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और रेलवे द्वारा की गई सभी कार्रवाइयां सीबीआई के निर्देशों के अनुसार ही हैं।
जल्द हो सकती है गिरफ्तारी:
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई इस मामले में जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर सकती है। अटकलें यह भी लगाई जा रही हैं कि इस गिरफ्तारी की जद में कुछ बड़े अधिकारी भी आ सकते हैं, जिनकी मिलीभगत से इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया।
#फर्जीनौकरी #रेलवे #निलंबन #सीबीआई #कोटा #चेतराममीणा #सपनामीणा #राजेंद्रमीणा #भर्तीघोटाला #गिरफ्तारी
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.