अंता उपचुनाव: हार के बाद नरेश मीणा समर्थकों का बवाल, पुलिस प्रशासन अलर्ट

अंता उपचुनाव: हार के बाद नरेश मीणा समर्थकों का बवाल, पुलिस प्रशासन अलर्ट

 

बारां। अंता विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत दर्ज होने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के समर्थकों ने जमकर हंगामा और बवाल काटा। स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।

 

🏆 कांग्रेस की बड़ी जीत

 

अंता उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी, भाजपा के मोरपाल सुमन को 15 हज़ार वोटों के बड़े अंतर से हराकर जीत दर्ज की। वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा इस मुकाबले में तीसरे स्थान पर रहे।

 

🗣️ परिणाम के बाद समर्थकों का हंगामा

 

उपचुनाव के 17वें राउंड की काउंटिंग खत्म होते ही निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा अपने समर्थकों के बीच पहुँचे। हार से वे काफी निराश नज़र आए। तभी वहाँ मौजूद हज़ारों की तादाद में उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी।

भीड़ को बेकाबू होते देख पुलिस तुरंत हरकत में आई और क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई। इस दौरान नरेश मीणा कार पर चढ़कर समर्थकों को संबोधित करने लगे, लेकिन उनकी हार से नाखुश समर्थक लगातार नारेबाजी करते रहे। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मौके पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात रहा।

 

💬 नरेश मीणा बोले: "ईमानदारी हार गई"

 

अंता उपचुनाव में मिली हार पर प्रतिक्रिया देते हुए नरेश मीणा ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जो प्यार और आशीर्वाद दिया, उसके लिए वह सिर झुकाते हैं। उन्होंने अपनी लड़ाई को "भ्रष्टाचार के खिलाफ" बताते हुए कहा, "हमारी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ थी। लेकिन, ईमानदारी हार गई।"

उन्होंने आगे कहा, "भगवान हमारी परीक्षा ले रहा है, हमारी त्याग-तपस्या में शायद कोई कमी रही होगी।" उनके संबोधन के दौरान भी समर्थक नारेबाजी करते रहे।

 

📊 अंतिम परिणाम

 

प्रत्याशी पार्टी प्राप्त वोट स्थान
प्रमोद जैन भाया कांग्रेस 69,462 पहला
मोरपाल सुमन भाजपा 53,868 दूसरा
नरेश मीणा निर्दलीय 53,740 तीसरा

#अंताउपचुनाव #NareshMeena #प्रमोदजैनभाया #बारां #राजस्थानउपचुनाव #चुनावपरिणाम #पुलिसअलर्ट #राजनीति

G News Portal G News Portal
297 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.