कोटा : कोटा रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब बांद्रा-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 22921) का प्लेटफार्म अचानक बदल दिया गया। ट्रेन छूटने के डर से यात्रियों में भगदड़ मच गई, हालांकि गनीमत रही कि इस दौरान किसी यात्री की ट्रेन नहीं छूटी और न ही किसी को चोट लगने की कोई जानकारी सामने आई है।
गड़बड़ी का कारण: यात्रियों ने बताया कि यह गड़बड़ी अंत्योदय और बांद्रा-गोरखपुर अवध एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 19037) के लगभग एक ही समय पर कोटा पहुंचने के कारण हुई। अंत्योदय एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब 20 मिनट पहले शाम 5:50 बजे कोटा पहुंची। इसके ठीक पीछे 15 मिनट की देरी से चल रही देहरादून ट्रेन भी शाम 6 बजे कोटा पहुंची। इस स्थिति के कारण अंत्योदय को प्लेटफार्म नंबर दो पर और देहरादून ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर एक पर लिया गया।
यात्रियों में अफरा-तफरी: यात्री पहले से ही प्लेटफार्म नंबर एक पर अंत्योदय ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। तभी अचानक उन्हें ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर दो पर आने की घोषणा मिली। प्लेटफार्म बदलने की जानकारी मिलते ही यात्री अपने सामान के साथ फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) से होते हुए जल्दबाजी में प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचने लगे, जिससे वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। हांफते हुए यात्री जैसे-तैसे प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचे और ट्रेन में सवार होकर राहत की सांस ली।
चूंकि ट्रेन अपने निर्धारित समय से पहले आ गई थी, इसलिए वह लगभग आधे घंटे तक प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी रही, जिससे किसी भी यात्री की ट्रेन नहीं छूटी।
स्टेशन अधिकारियों का दावा: हालांकि, इस मामले में स्टेशन अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन पहुंचने के समय से पहले अंत्योदय का प्लेटफार्म जरूर बदल गया था, लेकिन यात्रियों में भगदड़ नहीं मची। उनके अनुसार, सभी यात्री आराम से चलते हुए ट्रेन में बैठे।
वेंडरों को हुआ नुकसान: ट्रेन का प्लेटफार्म अचानक बदलने से स्टेशन पर मौजूद वेंडरों को भी भारी नुकसान हुआ। ट्रेन आने से पहले वेंडर खाद्य सामग्री बेचने के लिए तैयार थे। उन्होंने कोल्ड ड्रिंक और पानी को बर्फ आदि लगाकर ठंडा कर रखा था और खाना भी गर्म था। लेकिन अचानक प्लेटफार्म बदलने से उनकी सारी खाद्य सामग्री धरी रह गई। वेंडरों ने आरोप लगाया कि समय रहते ट्रेन का प्लेटफार्म बदलने की घोषणा नहीं की गई, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।
इस घटना ने रेलवे स्टेशन पर अंतिम समय में प्लेटफार्म बदलने की प्रक्रिया और उसकी सूचना प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिससे यात्रियों और वेंडरों दोनों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
#कोटा #रेलवे #अंत्योदयेक्सप्रेस #प्लेटफार्मबदलाव #यात्रीपरेशानी #भगदड़ #रेलवेन्यूज #यात्रीसुरक्षा #कोटास्टेशन
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.