नादौती में हथियारबंद बदमाश और कुड़गांव में सटोरिये गिरफ्तार

नादौती में हथियारबंद बदमाश और कुड़गांव में सटोरिये गिरफ्तार

करौली | 20 दिसंबर 2025 राजस्थान पुलिस महानिदेशक और भरतपुर रेंज आईजी कैलाश चन्द्र विश्नोई के निर्देशानुसार जिले में संगठित अपराधियों, माफियाओं और वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत करौली पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई की है।

1. नादौती पुलिस: अवैध छुरों के साथ दो गिरफ्तार

नादौती थानाधिकारी ओमेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध हथियार लेकर घूमने वाले दो बदमाशों को दबोचा है।

  • कार्रवाई: ल्हावद कुण्ड और गुडली मार्ग से नमोनारायण उर्फ पिंटू मीणा और रामोतार मीणा (निवासी सोप) को अवैध धारदार छुरों (चाकू) के साथ गिरफ्तार किया गया।

  • धारा: आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

2. कुड़गांव पुलिस: सट्टा कारोबार पर प्रहार

कुड़गांव पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खेलते और खाईवाली करते दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है।

  • गिरफ्तार आरोपी: कासिम खान और अशोक कुमार (निवासी सलेमपुर)।

  • बरामदगी: पुलिस ने इनके कब्जे से सट्टा उपकरण और कुल 3,350 रुपये की सट्टा राशि जब्त की है।

  • धारा: इनके विरुद्ध 13 आरपीजीओ एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

3. ध्वनि प्रदूषण के विरुद्ध कार्रवाई

कुड़गांव थाना पुलिस ने ही सार्वजनिक स्थान पर ट्रैक्टर में तेज आवाज में डेक-मशीन और लाउडस्पीकर बजाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले आरोपी सोनू कुमार मीणा (निवासी रावत बाड़ा) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने डेक मशीन, लाउडस्पीकर और मेमोरी कार्ड जब्त कर आरोपी के खिलाफ आरएनसी एक्ट के तहत कार्रवाई की।


पुलिस टीम की भूमिका

इस पूरे अभियान का सुपरविजन एएसपी करौली गुमनाराम और एएसपी हिण्डौन सत्येन्द्रपाल द्वारा किया गया। नादौती टीम में राजू धाकड़ (सउनि), नटवर सिंह (एचसी) और कुड़गांव टीम में यतेन्द्र सिंह व मलखान सिंह (सउनि) की मुख्य भूमिका रही।


हैशटैग्स: #KarauliPolice #CrimeControl #RajasthanPolice #Nadauti #Kudgaon #ActionAgainstCrime #PoliceArrest #ViksitRajasthan #ZeroTolerance

G News Portal G News Portal
16 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.