 
        
        
कोटा। दीपावली की रात सोमवार आधी रात तक कोटा शहर में आगजनी की 10 अलग-अलग घटनाएँ सामने आईं, जिससे शहर में हड़कंप मच गया। आग की आशंका में दमकलें लगातार एक जगह से दूसरी जगह दौड़ती रहीं। गनीमत यह रही कि इन घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कई स्थानों पर भारी नुकसान हुआ। अधिकांश घटनाओं में आतिशबाजी को ही आग लगने का कारण माना जा रहा है।
अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने घटनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि समय रहते आग पर काबू पाने से कई बड़ी दुर्घटनाएँ टल गईं।
सबसे गंभीर घटनाओं में से एक नयापुरा सेंट्रल जेल परिसर में सामने आई, जहाँ एक खजूर के पेड़ में आग लग गई।
सूचना मिलते ही दमकलें मौके पर पहुँची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इस जगह के पास में ही एक पेट्रोल पंप है। व्यास ने बताया कि गनीमत रही कि आग पेट्रोल पंप तक नहीं पहुँची, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।
यह आग संभवतः किसी आतिशबाजी रॉकेट से लगी हो सकती है।
राकेश व्यास ने बताया कि इसी तरह तलवंडी सेक्टर तीन में गैस लाइन में अचानक आग लग गई।
आग लगते ही बड़ी-बड़ी लपटें ऊपर उठने लगीं, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए।
सूचना पर पहुँची दमकल ने आग पर काबू पाया।
घटना के बाद गैस कंपनी के कर्मचारी भी तुरंत तलवंडी पहुँचे।
इसके अलावा, शहर के विभिन्न हिस्सों में आग लगने की घटनाएँ सामने आईं:
बालाजी नगर: शकुन मैरिज गार्डन के पास एक मकान में आग लग गई, जिससे मकान में काफी नुकसान हुआ।
अन्य क्षेत्र: छावनी में एक केमिकल स्टोर के ऊपर स्थित बिल्डिंग, साजीदेहदा, और संजय नगर राधा कृष्ण डेयरी के पास के दो मकानों में भी आग लगने की सूचना मिली।
व्यास ने बताया कि इसके अतिरिक्त, लैंडमार्क में डोमिनोज के ऊपर हॉस्टल की छत, दादाबाड़ी वसंत विहार में खाली प्लॉट में बिखरे कचरे, कुन्हारी में राधाकृष्ण मंदिर के पास पंचवटी और उद्योग नगर अफोर्डेबल आवासीय योजना के पास भी आग लगने की घटनाएँ सामने आईं।
सूचना मिलते ही सब्जी मंडी, श्रीनाथपुरम और खेरली फटक अग्निशमन केंद्रों से दमकलों को तुरंत सभी जगहों पर भेजा गया, जिससे आग पर समय रहते नियंत्रण पाया जा सका।
#दीपावलीआगजनी #कोटाफायर #खजूरकापेड़ #गैसपाइपलाइन #आतिशबाजीखतरा
 G News Portal
                G News Portal
            No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.