रामगढ़ बांध में कृत्रिम बारिश का कार्यक्रम स्थगित, अतिभारी बारिश का अलर्ट

रामगढ़ बांध में कृत्रिम बारिश का कार्यक्रम स्थगित, अतिभारी बारिश का अलर्ट

जयपुर, 30 जुलाई 2025: जयपुर के रामगढ़ बांध में 31 जुलाई, गुरुवार को पहली बार होने वाली कृत्रिम बारिश का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मौसम केंद्र जयपुर द्वारा गुरुवार को जयपुर जिले में अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किए जाने के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।

कई दशकों से जलराशि का इंतजार कर रहे रामगढ़ बांध में कृत्रिम बरसात करवाने की तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। 31 जुलाई दोपहर 3 बजे इस तकनीक की औपचारिक लॉन्चिंग होनी थी, जिसमें कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा कृत्रिम वर्षा यंत्रों का आरंभ करने वाले थे। लॉन्चिंग के साथ ही 14 अगस्त तक ड्रोन की ट्रायल उड़ानें भी की जानी थीं।

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि मौसम विभाग के अतिभारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए जमवारामगढ़ बांध में गुरुवार को प्रस्तावित क्लाउड सीडिंग के माध्यम से कृत्रिम बारिश का कार्यक्रम स्थगित किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि कृत्रिम बारिश का नया कार्यक्रम शीघ्र निर्धारित किया जाएगा, जिसकी सूचना जल्द ही दी जाएगी।

यह पहल देश में अपने आप में अनूठी होगी, क्योंकि इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से एयरक्राफ्ट जैसे ड्रोन के जरिए बारिश करवाई जाएगी। इस तकनीक में वैज्ञानिकों द्वारा नासा उपग्रह और भारतीय मौसम विभाग के राडार की सहायता से मौसम के आंकड़ों का विश्लेषण किया जा रहा है ताकि ड्रोन उड़ान और छिड़काव के लिए उपयुक्त समय निर्धारित किया जा सके।

#रामगढ़बांध #कृत्रिमबारिश #जयपुर #मौसमअलर्ट #किरोड़ीलालमीणा #क्लाउडसीडिंग #AI #ड्रोनटेक्नोलॉजी

G News Portal G News Portal
589 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.