कोटा। कोटा-रामगंजमंडी रेल खंड पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मोडक स्टेशन पर शुक्रवार को बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस (19037) का इंजन अचानक फेल हो गया।
इंजन फेल होने की सूचना मिलने के बाद, रेलवे को तत्काल कार्रवाई करनी पड़ी। कोटा से दूसरा इंजन मोडक स्टेशन के लिए भेजा गया। नए इंजन के पहुंचने और ट्रेन से जोड़े जाने के बाद, अवध एक्सप्रेस को आगे के लिए रवाना किया जा सका।
इंजन फेल होने की इस घटना के कारण, अवध एक्सप्रेस अपनी निर्धारित समय-सारणी से 1 घंटा 10 मिनट लेट हो गई। ट्रेन में सवार यात्रियों को इस अचानक हुई देरी के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
यह चौंकाने वाला है कि तीन दिनों के भीतर इंजन फेल होने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले:
गुरुवार को चौमहला स्टेशन पर इंदौर-जोधपुर इंटरसिटी रणथंभौर ट्रेन का इंजन भी फेल हो गया था।
उस घटना के चलते रणथंभौर ट्रेन करीब 2 घंटे 45 मिनट की देरी से कोटा पहुंची थी।
रेलवे ट्रैक पर बार-बार हो रही इंजन फेल होने की इन घटनाओं ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
#हैशटैग्स (Hashtags): #अवधएक्सप्रेस #इंजनफेल #कोटा_रेलखंड #मोडक #ट्रेन_देरी #यात्री_परेशान #रेलवे_समस्या #रणथंभौरएक्सप्रेस #IndianRailways
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.