सवाई माधोपुर: राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सवाई माधोपुर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य आमजन को बढ़ती जनसंख्या के दुष्परिणामों, परिवार नियोजन, लैंगिक समानता, गरीबी, मातृ स्वास्थ्य एवं मानव अधिकारों आदि के संबंध में जागरूक करना था। इसी क्रम में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सवाई माधोपुर से एक जागरूकता रैली निकाली गई, वहीं रणथम्भौर सिद्धि विनायक रिसोर्ट में भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसके अतिरिक्त, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई माधोपुर तथा कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, सवाई माधोपुर के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय सहित अधीनस्थ तालुकों - खंडार, बौंली, बामनवास, गंगापुर सिटी - पर स्थित सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों में जागरूकता रैलियों और जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और ग्राम पंचायतों में भी विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई माधोपुर की सचिव समीक्षा गौतम ने बताया कि इन जागरूकता कार्यक्रमों में अधिकार मित्रों और पैनल अधिवक्ताओं द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बढ़ती जनसंख्या के दुष्परिणामों, जैसे गरीबी, अपराधों में वृद्धि, संसाधनों की कमी आदि पर प्रकाश डाला। साथ ही, परिवार नियोजन से होने वाले व्यक्तिगत स्वास्थ्य संबंधी लाभों, आर्थिक व सामाजिक लाभों को भी विस्तार से समझाया गया।
लैंगिक समानता के तहत स्त्रियों एवं पुरुषों को समान अधिकार और समान अवसरों की उपलब्धता पर जोर दिया गया। गरीबी के कारणों जैसे लिंग और जाति के आधार पर भेदभाव, काम की उपलब्धता और वेतन में असमानता, तथा गरीबों के दुष्प्रभावों जैसे भुखमरी, कुपोषण, अशिक्षा, उच्च मृत्यु दर, अपराधों में वृद्धि आदि पर भी चर्चा की गई। गरीबी को कम करने के उपायों, मातृ स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों और मानवाधिकारों जैसे शिक्षा का अधिकार, अभिव्यक्ति का अधिकार, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार के संबंध में भी लोगों को जागरूक किया गया।
आयोजित जागरूकता रैलियों एवं शिविरों के माध्यम से अनुमानित 500 से 600 लोग लाभान्वित हुए।
#विश्वजनसंख्यादिवस #सवाईमाधोपुर #जागरूकतारैली #परिवारनियोजन #लैंगिकसमानता #मानवाधिकार #स्वास्थ्यजागरूकता #शिक्षा #बालसा
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.