बामनवास/सवाई माधोपुर। बामनवास उपखंड के बरनाला तहसील क्षेत्र की बिछौछ ग्राम पंचायत में बैरवा समाज के श्मशान घाट में ग्राम पंचायत द्वारा सड़ा-गला कचरा डालने के विरोध में मंगलवार सुबह समाज के लोगों ने शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्राम पंचायत की इस हरकत से समाज के लोगों में भारी नाराजगी है, जिसके कारण क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा हो गई।
जानकारी के अनुसार, बिछौछ ग्राम पंचायत द्वारा बैरवा समाज के श्मशान घाट में लगातार गांव का कचरा डाला जा रहा था। इस सड़े-गले कचरे के कारण श्मशान घाट पर इतनी बदबू फैल गई थी कि वहां किसी भी व्यक्ति का रुकना मुश्किल हो रहा था। समाज के लोगों ने कई बार ग्राम पंचायत को कचरा डालने से मना किया, लेकिन ग्राम पंचायत ने इस पर ध्यान नहीं दिया।
मंगलवार सुबह जब समाज की एक महिला का स्वर्गवास होने पर लोग शव को लेकर श्मशान घाट पहुंचे, तो कचरे से आ रही भयंकर दुर्गंध के कारण वे वहां एक मिनट भी नहीं रुक पाए। दुर्गंध इतनी तीव्र थी कि अंतिम संस्कार की क्रिया शुरू करना असंभव हो गया।
श्मशान घाट की इस दयनीय स्थिति को देखकर बैरवा समाज के लोग आक्रोशित हो उठे। उन्होंने विरोध जताते हुए रामसिंहपुरा चौकी और बिछौछ के बीच सड़क मार्ग पर शव को रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
विरोध प्रदर्शन के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बाटोदा पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर मामले को शांत कराने का प्रयास किया। पुलिस प्रशासन द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
#RajasthanNews #SawaiMadhopur #Bamanwas #श्मशानघाट #कचरासमस्या #विरोधप्रदर्शन #BairwaSamaj #ग्रामपंचायत #सड़कजाम
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.