बामनवास: राजकीय महाविद्यालय बामनवास में बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए बहुप्रतीक्षित मेरिट एवं प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। विभिन्न वर्गों के लिए कटऑफ प्रतिशत इस प्रकार रहा:
सामान्य वर्ग (General Category): 68.80%
महिला वर्ग (Female Category): 78.80%
ओबीसी (OBC): 47.80%
ओबीसी महिला (OBC Female): 56.80%
एससी वर्ग (SC Category): 54.20%
एससी महिला (SC Female): 57.40%
एसटी वर्ग (ST Category): 63.80%
एसटी महिला (ST Female): 65.20%
एमबीसी पुरुष (MBC Male): 63%
एमबीसी महिला (MBC Female): 65%
महाविद्यालय प्रशासन ने सूचित किया है कि दस्तावेज़ सत्यापन की अंतिम तिथि 11 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। प्रवेशित विद्यार्थियों की अंतिम सूची 14 जुलाई को जारी की जाएगी।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. भीम सिंह मीणा और समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। यह महत्वपूर्ण सूचना कॉलेज सूचना पट, व्हाट्सएप ग्रुप्स और स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से भी प्रसारित की गई है ताकि सभी संबंधित विद्यार्थी समय रहते जानकारी प्राप्त कर सकें।
#राजकीयमहाविद्यालयबामनवास #बामनवास #BAPravesh #मेरिटसूची #प्रतीक्षासूची #कॉलेजएडमिशन #राजस्थान #शिक्षा #प्रवेशसूचना #छात्रहित
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.