बामनवास (सवाई माधोपुर)। सवाई माधोपुर जिले के बामनवास उपखंड में हुई तेज बारिश के चलते एक मकान भरभराकर ढह गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, क्योंकि परिवार को मकान गिरने की आशंका पहले ही हो गई थी और वे समय रहते बाहर निकल गए थे।
बाटोदा थाना क्षेत्र के जीवद गांव में हुई यह घटना जीवद गांव निवासी महेंद्र महावर के मकान की है। बताया जा रहा है कि महेंद्र महावर का परिवार लगातार हो रही बारिश के कारण मकान की खराब हालत से चिंतित था और उन्हें इसके गिरने का अंदेशा था। जैसे ही परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर निकले, मकान देखते ही देखते जमींदोज हो गया।
मकान के ढहने से पीड़ित परिवार को लाखों रुपये का बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय तहसीलदार प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि वे इस मुश्किल घड़ी से उबर सकें।
#बामनवास #मकान_गिरा #तेज_बारिश #सवाईमाधोपुर #राजस्थान_समाचार #प्राकृतिक_आपदा #आर्थिक_सहायता #ग्राम_समस्या
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.