बामनवास: न्याय और जनसेवा की नई पहल, 28 जुलाई को कोयला में होगा बड़ा विधिक जागरूकता शिविर

बामनवास: न्याय और जनसेवा की नई पहल, 28 जुलाई को कोयला में होगा बड़ा विधिक जागरूकता शिविर

बामनवास, 22 जुलाई 2025: बामनवास उपखंड में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और जनसेवा के उद्देश्य से एक नई पहल की गई है। इसी क्रम में तालुका विधिक सेवा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता अंशिका दिनकर ने की।

बैठक में तहसीलदार बनवारीलाल शर्मा, डॉ. नंदकिशोर, बृजमोहन मीणा, कमलेश कुमारी, जौहरीलाल मीणा समेत कई विभागों के अधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान न्याय को हर घर तक पहुंचाने और जनहित में विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

इसी पहल के तहत, आगामी 28 जुलाई को ग्राम पंचायत कोयला में एक बड़ा विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में बाल विवाह, नशाखोरी, आधार सर्वे से संबंधित समस्याओं और जनजाति समस्याओं जैसे गंभीर मुद्दों पर सख्त कार्रवाई और जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

समिति ने यह भी निर्णय लिया है कि हर माह पंचायतों और स्कूलों में नाटक, प्रदर्शनी, सर्वे और जन-जागरूकता अभियान आयोजित किए जाएंगे। इस प्रयास का मुख्य उद्देश्य "न्याय अब हर द्वार" के नारे को साकार करना और आम जनता को उनके कानूनी अधिकारों और उपलब्ध सेवाओं के बारे में जागरूक करना है।

इस नई पहल से बामनवास क्षेत्र में कानूनी सहायता और जनसेवा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद है।

#बामनवास #नालसा #विधिकसेवा #जनसेवा #कानूनीजागरूकता #कोयला #ग्रामपंचायत #बालविवाह #नशा_मुक्ति #जनजातिसमस्याएं #न्याय_अब_हर_द्वार #राजस्थान

G News Portal G News Portal
142 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.