बामनवास: सरकारी सिस्टम की खुली पोल, बड़कीला गांव का सरकारी स्कूल बना जलथल, शिक्षा का हुआ बुरा हाल

बामनवास: सरकारी सिस्टम की खुली पोल, बड़कीला गांव का सरकारी स्कूल बना जलथल, शिक्षा का हुआ बुरा हाल

बामनवास, 11 जुलाई, 2025] - बामनवास उपखंड के बड़कीला गांव का सरकारी स्कूल इन दिनों सरकारी सिस्टम की लापरवाही और दावों की असलियत बयां कर रहा है। हाल ही में हुई भारी बारिश ने स्कूल परिसर को जलथल में तब्दील कर दिया है, जिससे बच्चों की शिक्षा पर बुरा असर पड़ रहा है।

बारिश के बाद स्कूल के कक्षा कक्ष पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। स्थिति इतनी बदतर है कि रसोई घर की दीवारों से पानी की फुहारें चल रही हैं। इस विकट परिस्थिति में मासूम बच्चे नंगे पांव, गीले और पानी भरे कमरों में खड़े रहने को मजबूर हैं। यह शिक्षा के असली हाल की दर्दनाक तस्वीर पेश करता है, जहां सरकारी दावे खोखले साबित हो रहे हैं।

बच्चों के लिए चलाई जा रही मिड डे मील योजना की रसोई भी पानी से चूने लगी है, जिससे भोजन बनाने और परोसने में भी भारी दिक्कतें आ रही हैं। स्कूल में पढ़ाई की बजाय अब बच्चे और शिक्षक पानी से जूझने को विवश हैं। इस स्थिति ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं कि प्रशासन कब जागेगा और कब इन उम्मीदों को डूबने से बचाएगा?

तस्वीरें चीख-चीखकर सच बयां कर रही हैं कि किस तरह सरकारी स्कूलों की आधारभूत संरचना कमजोर है और बारिश के मौसम में इनकी हालत बद से बदतर हो जाती है। स्थानीय ग्रामीणों और अभिभावकों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने और बच्चों के लिए सुरक्षित एवं स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने की मांग की है।

#सरकारीस्कूल #जलथल #बामनवास #राजस्थान #शिक्षाव्यवस्था #लापरवाही #बारिशकाकहर #प्रशासनकबजागेगा #बच्चोंकाशिक्षाधिकार #बुराहाल

G News Portal G News Portal
56 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.