बामनवास, सवाई माधोपुर:
स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही पर उबल रहा जनमानस!
डॉक्टर गायब… स्वास्थ्य केंद्र ‘कंपाउंडर भरोसे’ चल रहा!
ग्रामीणों का कहना: CMHO और BCMHO ने समस्या का जिक्र किया तो नहीं हुआ कोई उचित जवाब।
बामनवास:
मुख्यालय बामनवास से सटे पिपलाई कस्बे के स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही अब ग्रामीणों के सब्र का बांध तोड़ रही है। कई दिनों से स्वास्थ्य केंद्र पर नियुक्त डॉक्टर लगातार नदारद हैं, जिसके चलते पूरा केंद्र कंपाउंडर के भरोसे चल रहा है।
सबसे बड़ी विडंबना यह कि समस्या समाधान को लेकर जिम्मेदार अधिकारी भी एक-दूसरे पर मामला टालकर पल्ला झाड़ रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा जब इस मुद्दे पर सवाई माधोपुर के सीएमएचओ से बात की जाती है तो वे इसे ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी से बात करने की बोलते हैं और जब ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी से इस संदर्भ में बात की जाती हैं तो नहीं मिल पाता है उचित जवाब।
इस बीच ग्रामीणों का आक्रोश लगातार बढ़ रहा है, क्योंकि पिपलाई कस्बा हाईवे पर स्थित होने के कारण आसपास के कई छोटे गांवों का मुख्य स्वास्थ्य केंद्र भी माना जाता है। डॉक्टर की अनुपस्थिति में इलाज करवाना ग्रामीणों के लिए बड़ी परेशानी बनता जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार शिकायतों के बावजूद न डॉक्टर की ड्यूटी नियमित हुई, न ही अधिकारियों ने कोई ठोस कार्रवाई की।
स्वास्थ्य विभाग की इस उदासीनता ने ग्रामीणों के भरोसे पर गहरी चोट की है।
ग्रामीणों की मांग — पिपलाई स्वास्थ्य केंद्र पर तुरंत नियमित डॉक्टर की तैनाती की जाए और स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाया जाए।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.