फर्जी बुकिंग पर लगाम: भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस में अब OTP सत्यापन के बाद ही मिलेगा तत्काल टिकट

फर्जी बुकिंग पर लगाम: भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस में अब OTP सत्यापन के बाद ही मिलेगा तत्काल टिकट

रेल प्रशासन ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली को अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। शताब्दी और वंदे भारत एक्सप्रेस में सफलता के बाद अब गाड़ी संख्या 14814 (भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस) में भी ओटीपी (OTP) आधारित तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली लागू कर दी गई है। यह व्यवस्था 18 दिसंबर 2025 से प्रभावी हो गई है।

आरक्षण काउंटर पर भी अनिवार्य हुआ OTP

सीनियर डीसीएम श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि यह नई व्यवस्था केवल ऑनलाइन बुकिंग (IRCTC वेबसाइट/ऐप) तक सीमित नहीं है, बल्कि अब कंप्यूटरीकृत आरक्षण काउंटरों (PRS) पर भी लागू होगी।

  • प्रक्रिया: टिकट बुकिंग के दौरान सिस्टम द्वारा एक वन-टाइम पासवर्ड (OTP) जनरेट किया जाएगा।

  • सत्यापन: यह ओटीपी यात्री द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। सफल वेरिफिकेशन के बाद ही तत्काल टिकट जारी किया जा सकेगा।

फर्जीवाड़े और दलालों पर कसेगा शिकंजा

रेलवे का उद्देश्य इस पहल के जरिए फर्जी बुकिंग को रोकना और पारदर्शिता बढ़ाना है। अक्सर दलालों द्वारा फर्जी नंबरों के जरिए टिकट ब्लॉक करने की शिकायतें आती थीं, जिस पर अब लगाम लगेगी। इससे वास्तविक यात्रियों को सुरक्षित और सुगम सेवा मिल सकेगी।

यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण अपील

पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल ने यात्रियों से अपील की है कि वे तत्काल टिकट बुक करवाते समय अपना वैध और सक्रिय मोबाइल नंबर ही काउंटर पर दर्ज कराएं, ताकि ओटीपी प्राप्त करने और टिकट जारी होने में कोई असुविधा न हो।


#WCR #BhopalRailway #TatkalBooking #RailwaySecurity #IndianRailways #PassengerSafety #BhopalJodhpurExpress #DigitalIndia


आज की बड़ी खबरें: एक नज़र में (News Summary)

आज की सभी महत्वपूर्ण रेल और स्थानीय खबरों का सारांश नीचे दिया गया है:

विषय मुख्य बिंदु
राजभाषा सम्मान नराकास की बैठक में एनटीपीसी अंता और एनपीसीआईएल रावतभाटा को 'राजभाषा शील्ड' से नवाजा गया।
रेलवे चार्टिंग नियम अब सुबह 5 से दोपहर 2 बजे वाली ट्रेनों का चार्ट एक दिन पहले रात 8 बजे ही बन जाएगा।
पेंशनर्स सम्मान कोटा में एआईआरपीडब्ल्यूएफ के अधिवेशन में 80 वर्ष से अधिक के पेंशनर्स का सम्मान और 2026 कैलेंडर का विमोचन।
तत्काल टिकट बदलाव भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस में अब काउंटर पर भी OTP से होगी तत्काल टिकट की बुकिंग।
विशेष ट्रेन कोयंबटूर-हरिद्वार के बीच 24 दिसंबर से चलेगी स्पेशल ट्रेन; कोटा में भी रहेगा ठहराव।
भक्ति आयोजन गंगापुर सिटी में 19 जनवरी 2026 से पहली बार आयोजित होगी 'देवी भागवत कथा'।
मजदूर संघ वार्ता मोतीपुरा चौकी लॉबी बंद करने और रिक्तियों को भरने पर जीएम ने दिया आश्वासन।

 

G News Portal G News Portal
55 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.