कोटा रेल मंडल में जातीय द्वेष से तबादलों पर रोक, एससी-एसटी एसोसिएशन ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन

कोटा रेल मंडल में जातीय द्वेष से तबादलों पर रोक, एससी-एसटी एसोसिएशन ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन

कोटा। कोटा रेल मंडल में कर्मचारियों के तबादलों को लेकर ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे एम्प्लॉइज एसोसिएशन ने रेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एसोसिएशन ने दावा किया है कि कोटा मंडल रेल प्रशासन जातीय द्वेष के चलते अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कर्मचारियों के तबादलों पर रोक लगा रहा है।

इस मुद्दे को लेकर, गुरुवार को कोटा पहुंचे केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम से एसोसिएशन ने मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में इस रोक को तुरंत हटाने की मांग की गई है।

ज्ञापन में तबादलों पर रोक के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे भी उठाए गए हैं:

  • कोटा मंडल द्वारा भर्ती एवं पदोन्नति रोस्टरों में रेलवे बोर्ड के नियमों का उल्लंघन।

  • अनुसूचित जाति और जनजाति के पदों पर सामान्य वर्ग के कर्मचारियों को पदोन्नति देना।

  • ऐसे खाली पदों को बैठलॉग से भरने की मांग।

  • एचआरएमएस प्रणाली के माध्यम से तैयार किए जा रहे ऑनलाइन रोस्टरों में पुराने बैकलॉग की अनदेखी।

  • पदोन्नति में आरक्षण व्यवस्था की उपेक्षा।

मंत्री जुएल ओराम ने एसोसिएशन को आश्वासन दिया है कि वह इन सभी मुद्दों पर रेल मंत्री से चर्चा करेंगे और उनका समाधान निकालने का प्रयास करेंगे।

ज्ञापन सौंपने वालों में एसोसिएशन के मंडल सचिव अभयसिंह मीना, अध्यक्ष नेम सिंह, और जोनल अतिरिक्त सचिव शंकर लाल मीना सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

#कोटा #रेल_मंडल #एससी_एसटी_एसोसिएशन #जुएल_ओराम #जातीय_भेदभाव #रेलवे #तबादले #आरक्षण #ज्ञापन

G News Portal G News Portal
68 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.