बौंली: अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का सख्त रुख, अवैध रास्ता ध्वस्त

बौंली: अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का सख्त रुख, अवैध रास्ता ध्वस्त

बौंली, सवाई माधोपुर। बौंली उपखंड में प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई जारी रखी है। इसी क्रम में मित्रपुरा तहसील क्षेत्र के गोतोड गांव में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए खातेदारी भूमि पर बनाए गए एक अवैध रास्ते को ध्वस्त कर दिया गया।

यह कार्रवाई तहसीलदार बसंत शर्मा के नेतृत्व में की गई, जहां जेसीबी और अन्य संसाधनों की मदद से अतिक्रमण को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा।

जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों द्वारा खातेदारी भूमि पर यह अवैध रास्ता बनाया गया था। प्रशासन को इसकी शिकायत मिली, जिसके बाद गंभीरता दिखाते हुए यह कार्रवाई की गई। टीम ने अवैध रास्ते की खुदाई कर उसे पूरी तरह हटा दिया।

अतिक्रमण हटाने के बाद यातायात बंद हो गया, जिसके चलते ग्रामीणों ने प्रशासन से रास्ते को फिर से सुचारू करने की मांग की है। हालांकि, प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई सरकारी नियमों के तहत की गई है और भविष्य में भी किसी भी तरह के अवैध निर्माण या अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह कार्रवाई प्रशासन के उस संकल्प को दर्शाती है, जिसमें सरकारी और खातेदारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है।

#Bounli #अतिक्रमण #IllegalEncroachment #राजस्थान #SawaiMadhopur #प्रशासन #तहसीलदार #BasantSharma #PoliceAction #Mithpura #GotodVillage

G News Portal G News Portal
54 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.