कोटा/बयाना। रेलवे स्टेशन बयाना के पास स्थित खुला रेलवे नाला इन दिनों बेजुबान जानवरों के लिए काल बन गया है। रेलवे प्रशासन की अनदेखी के चलते आए दिन आवारा जानवर इस गहरे नाले में गिरकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। कई मामलों में तो जानवरों की दर्दनाक मौत भी हो चुकी है, लेकिन प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।
ताजा मामला शनिवार का है, जब खाने की तलाश में घूम रही एक गाय अचानक खुले नाले में जा गिरी। गाय को नाले में तड़पता देख स्थानीय लोग जमा हुए और कड़ी मशक्कत के बाद रस्सों की मदद से उसे सुरक्षित बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई बार गाय और अन्य जानवर यहाँ गिर चुके हैं।
स्थानीय निवासियों और पशु प्रेमियों में रेलवे के प्रति भारी रोष है। लोगों का कहना है कि:
कई बार रेलवे अधिकारियों को नाला ढकने के लिए लिखित और मौखिक शिकायत दी गई।
लंबे समय से इस नाले की सफाई तक नहीं हुई है, जिससे यहाँ गंदगी का अंबार लगा है।
प्लेटफॉर्म और पटरियों के आसपास आवारा जानवरों का जमावड़ा रहता है, जिससे न केवल जानवरों की जान को खतरा है, बल्कि रेल संचालन में भी बाधा आ सकती है।
लोगों ने बताया कि खुले नाले और पटरियों पर घूमते जानवरों के कारण किसी भी दिन बड़ा रेल हादसा हो सकता है। आवारा मवेशी अक्सर ट्रेन के सामने आ जाते हैं। स्थानीय नागरिकों ने कोटा रेल मंडल (WCR) के उच्च अधिकारियों से इस मामले को तुरंत संज्ञान में लेने और नाले को कवर करवाने की अपील की है।
#RailwayNegligence #BayanaStation #KotaDivision #WestCentralRailway #AnimalSafety #WCR #PublicGrievance #RailwayNews
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.