बेनीवाल का बड़ा हमला: 'किरोड़ी लाल मीणा कर रहे हैं ड्रामा', बोले- फोन टैपिंग करने वाले अधिकारियों को मिला इनाम

बेनीवाल का बड़ा हमला: 'किरोड़ी लाल मीणा कर रहे हैं ड्रामा', बोले- फोन टैपिंग करने वाले अधिकारियों को मिला इनाम

 

राजस्थान/श्रीगंगानगर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर राजस्थान की राजनीति में हुंकार भरी है। बीकानेर में 29 अक्टूबर को होने वाले RLP के स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ पहुंचे बेनीवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा, साथ ही भजनलाल सरकार को विफल करार दिया।

🗣️ किरोड़ी लाल मीणा पर सीधा हमला: 'सिर्फ राजनीतिक नौटंकी'

बेनीवाल ने कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की छापेमारी की कार्रवाई पर तीखा तंज कसा। उन्होंने कहा कि मीणा की छापेमारी सिर्फ राजनीतिक नौटंकी है और इसका परिणाम शून्य रहा है।

💬 हनुमान बेनीवाल: "मीणा नकली बीज व खाद को लेकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास रहे हैं। वह श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों का चक्कर काटकर छापेमारी का ड्रामा रच रहे हैं। यदि नकली बीज व खाद बन रही है, तो ऐसी फैक्ट्री को सीज कर मालिकों पर एफआईआर दर्ज क्यों नहीं हुई? अब तक एक भी अफसर के खिलाफ एक्शन तक नहीं हुआ है।"

उन्होंने कहा कि मीणा असली एक्शन तब करते जब फैक्ट्री मालिकों की संपत्तियां सीज होतीं, लेकिन अभी तक सिर्फ लोगों को डराया और भ्रमित किया जा रहा है।

📱 फोन टैपिंग और कांग्रेस-भाजपा का 'गठजोड़'

सांसद बेनीवाल ने हाल ही में हुए आईपीएस अधिकारियों के तबादलों पर सवाल उठाते हुए भजनलाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

  • उन्होंने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार को बचाने वाले और फोन टैपिंग जैसे कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को भजनलाल सरकार इनाम के तौर पर बड़े पद दे रही है।

  • बेनीवाल ने कहा कि जिन अधिकारियों ने फोन टैपिंग की, उन्हें एसओजी, क्राइम, एसीबी और एटीएस जैसे महत्वपूर्ण विभागों में जिम्मेदारी दी गई है।

  • उन्होंने आरोप लगाया कि उनका फोन भी टैप किया गया था और इन अधिकारियों को पुरस्कृत करना साफ दर्शाता है कि कांग्रेस और भाजपा के बीच गठजोड़ है।

📉 लचर कानून व्यवस्था और पेपर लीक पर सरकार को घेरा

बेनीवाल ने प्रदेश में गैंगस्टरों की बढ़ती गतिविधियों और लचर कानून व्यवस्था पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि गैंगस्टर व्यापारियों को रंगदारी के लिए धमकी दे रहे हैं, लेकिन सरकार नाकाम है।

  • पेपर लीक: उन्होंने भाजपा नेताओं के उस दावे पर तंज कसा कि वे दोषियों को पाताल से भी निकाल लाएंगे। बेनीवाल ने कहा, "सरकार सड़क पर भी कार्रवाई नहीं कर पाई। RLP के 127 दिन के आंदोलन के बाद ही एसआई भर्ती रद्द हुई।"

  • किसान मुद्दे: उन्होंने कहा कि किसानों को फसल का समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है और बीमा कंपनियाँ मुआवजा देने के बजाय चक्कर कटा रही हैं।

🎯 बीकानेर में RLP लेगी 'सात संकल्प'

बेनीवाल ने बताया कि 29 अक्टूबर को बीकानेर में RLP के स्थापना दिवस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया जाएगा। इस दौरान:

  • पार्टी प्रदेश के समग्र विकास के लिए सात संकल्प लेगी।

  • अगले तीन साल का रोडमैप तैयार किया जाएगा, जिसमें जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी।

  • उन्होंने स्पष्ट किया कि RLP न कांग्रेस के साथ है और न ही भाजपा के, बल्कि वह जनता के हितों के लिए सड़क से संसद तक संघर्ष जारी रखेगी।


#हनुमानबेनीवाल #RLP #किरोड़ीलालमीणा #राजनीतिकड्रामा #राजस्थानसियासत #फोनटैपिंग #भजनलालसरकार #गंगानगर

G News Portal G News Portal
170 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.