भरतपुर: अभय कमांड सेंटर की 1930 साइबर हेल्पलाइन ने 48 घंटों में 5 लाख रुपये की ठगी की राशि रोकी

भरतपुर: अभय कमांड सेंटर की 1930 साइबर हेल्पलाइन ने 48 घंटों में 5 लाख रुपये की ठगी की राशि रोकी

भरतपुर: भरतपुर जिले में अभय कमांड सेंटर पर संचालित 1930 साइबर हेल्पलाइन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटों के अंदर ऑनलाइन ठगी के 5 लाख 02 हजार 180 रुपयों को होल्ड कराया है।

यह कार्रवाई कार्यालय श्रीमान महानिदेशक पुलिस साइबर क्राइम, एससीआरबी एवं तकनीकी सेवाएं राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार एवं श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज, भरतपुर श्री राहुल प्रकाश आईपीएस व श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्री मृदुल कच्छावा आईपीएस के निर्देशन में अभय कमांड सेंटर पर संचालित 1930 साइबर हेल्पलाइन के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गिर्राज प्रसाद मीना आरपीएस के निकटतम सुपरविजन में साइबर अपराध/ ठगी की वारदातों पर अंकुश लगाने एवं आमजन के साथ होने वाली ठगी की वारदातों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु जिला भरतपुर में अभय कमांड सेंटर पर संचालित 1930 साइबर हेल्पलाइन पर गत 48 घंटों में दर्ज शिकायतों में से 5,02,180 रुपये की ऑनलाइन फ्रॉड राशि को साइबर हेल्पलाइन पर कार्यरत श्री रविन्द्रसिंह हैडकानि० 1683 एवं टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 48 घंटे से पूर्व सम्बंधित बैंकों के नोडल अधिकारियों से संपर्क कर ठगी की राशि को होल्ड कराया गया है।

एवं कार्यालय पर संचालित 1930 साइबर हेल्पलाइन पर कार्यरत टीम द्वारा दिनांक 29.10.2024 से आज दिनांक तक दर्ज शिकायतों में कुल 69,05,538 फ्रॉड राशि को होल्ड कराया जा चुका है।

आमजन से अपील-सावधान रहें, सतर्क रहें, एवं साइबर अपराध से बचें रहें

ऑनलाइन फ्रॉड होने की स्थिति में तुरंत शिकायत दर्ज करने के माध्यमः-

#भरतपुर #पुलिस #साइबरहेल्पलाइन #ऑनलाइनठगी #सुरक्षा

G News Portal G News Portal
99 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.