भरतपुर रेंज आईजी कैलाश चंद विश्नोई ने हिंडौन में की जनसुनवाई: ट्रैफिक व्यवस्था और लंबित मामलों पर हुई चर्चा

भरतपुर रेंज आईजी कैलाश चंद विश्नोई ने हिंडौन में की जनसुनवाई: ट्रैफिक व्यवस्था और लंबित मामलों पर हुई चर्चा

हिंडौन सिटी, । भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक कैलाश चंद विश्नोई ने बुधवार दोपहर 3 बजे पंचायत समिति सभागार में जनसुनवाई की। इस दौरान करौली के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

जनसुनवाई की शुरुआत शहर की ट्रैफिक व्यवस्था से हुई। चौपड़ सर्किल के कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर खड़े होने वाले निजी वाहनों के अस्थाई स्टैंड को लेकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने बताया कि दिनभर बसों के स्टाफ द्वारा अशांत माहौल बना रहता है और इस संबंध में पहले भी शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं हो पाया। इस शिकायत पर पुलिस महानिरीक्षक ने ट्रैफिक प्रभारी को ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में हिंडौन, सूरौठ, नादौती, टोड़ाभीम, श्रीमहावीरजी और करौली से भी परिवादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। इनमें प्रॉपर्टी विवाद, आपसी झगड़े, आरोपियों की गिरफ्तारी, दहेज प्रताड़ना के मामले और समाज से बहिष्कृत करने जैसे मामले शामिल थे। इसके अलावा, हिंडौन, टोड़ाभीम, नादौती और करौली आदि पुलिस थानों में दर्ज मुकदमों में अधूरी कार्रवाई को लेकर भी परिवादियों ने शिकायतें दीं।

पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक परिवादी की शिकायत को ध्यान से सुना। उन्होंने संबंधित जांच अधिकारी से जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई करने और रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। इस दौरान कई अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।

#जनसुनवाई #भरतपुररेंज #आईजीविश्नोई #हिंडौनसिटी #ट्रैफिकसमस्या #पुलिसकार्यवाही #करौलीपुलिस #कानूनव्यवस्था #जनशिकायतें

G News Portal G News Portal
119 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.