भरतपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले भरतपुर के रेलवे स्टेशन को नया रूप देने की तैयारी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर भरतपुर कलेक्टर कमर चौधरी, जिला डेवलप अथॉरिटी और कोटा मंडल रेल अधिकारियों ने बुधवार को भरतपुर रेलवे स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया।
अधिकारियों की टीम ने स्टेशन के कायाकल्प की संभावनाओं को तलाशा। इस दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया:
स्टेशन तक पहुंचने वाले रास्तों को चौड़ा करना।
स्टेशन के दूसरी तरफ से भी प्रवेश और निकास का रास्ता बनाना।
सर्कुलेटिंग एरिया (परिसंचरण क्षेत्र) का विस्तार करना।
सेंटर वेयर हाउस के लिए जगह की तलाश।
बेहतर पार्किंग व्यवस्था विकसित करना।
अतिक्रमण हटाकर स्टेशन के आसपास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण करना।
अधिकारियों ने स्टेशन पर ही बैठक कर नक्शों का अवलोकन किया और इन योजनाओं को मूर्तरूप देने के लिए एक कार्ययोजना पर विचार किया।
चूंकि भरतपुर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गृह जिला है, इसलिए माना जा रहा है कि यह निरीक्षण सीधे उन्हीं के आदेश पर हुआ है। अधिकारियों का यह कदम स्टेशन के विकास के प्रति सरकार की गंभीरता को दर्शाता है। गौरतलब है कि रेलवे द्वारा पहले से ही 'अमृत भारत योजना' के तहत स्टेशन का नवीनीकरण किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद यहां और विकास की काफी संभावनाएं हैं।
निरीक्षण के बाद, भरतपुर जिला प्रशासन और कोटा रेलवे के अधिकारी गुरुवार को जयपुर जाकर मुख्यमंत्री को इस विकास योजना की विस्तृत जानकारी दे सकते हैं। मुख्यमंत्री ने स्वयं उन्हें जयपुर बुलाया है। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक योगेश मित्तल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन, मंडल इंजीनियर (नॉर्थ) ऐश्वर्या आलोक और सहायक मंडल परिचालन प्रबंधक शशि भूषण शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
#भरतपुर #सीएम_भजनलाल_शर्मा #रेलवे_स्टेशन #भरतपुर_स्टेशन #कोटा_मंडल #कायाकल्प #रेल_विकास #अमृत_भारत_योजना #RajasthanNews #Infrastructure
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.