भवानीमंडी आरपीएफ पर स्टॉल संचालक से अवैध वसूली का आरोप, कोटा मंडल में हड़कंप

भवानीमंडी आरपीएफ पर स्टॉल संचालक से अवैध वसूली का आरोप, कोटा मंडल में हड़कंप

Rail News: कोटा, 15 जुलाई 2025: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) पर अवैध वसूली के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सवाई माधोपुर के बाद अब कोटा मंडल के भवानीमंडी स्टेशन से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां आरपीएफ जवानों पर एक खान-पान स्टॉल के संचालक से रंगदारी मांगने और मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। स्टॉल संचालक ने इस मामले में कोटा मंडल रेल प्रशासन, जीआरपी और रेलवे बोर्ड के उच्च अधिकारियों से शिकायत की है।

क्या है पूरा मामला?

भवानीमंडी स्टेशन पर खान-पान स्टॉल चलाने वाले जाकिर हुसैन ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने एक महीने पहले ही यह स्टॉल किराए पर ली है। 7 जुलाई को दोपहर में उनके साइकिल स्टैंड पर काम करने वाले अशोक कुमार और मोहम्मद सोहेल उनके बेटे को खाने का टिफिन देने स्टॉल पर गए थे। इसी दौरान स्टॉल पर पहुंचे आरपीएफ जवानों ने बिना किसी कारण तीनों को पकड़ लिया और बेरहमी से बेल्ट से पिटाई की।

जाकिर हुसैन के अनुसार, आरपीएफ के जवान अशोक और सोहेल को चौकी ले गए, जहां उन्हें बड़ी मुश्किल से छोड़ा गया। इस दौरान दोनों को छुड़ाने गए उनके दूसरे बेटे मोहम्मद शोएब को भी आरपीएफ जवानों ने थप्पड़ मारे और पैसे न देने पर परिवार का भविष्य खराब करने की धमकी दी।

5 हजार रुपये महीने की मांग का आरोप

जाकिर हुसैन ने अपनी शिकायत में बताया कि यह पूरी कार्रवाई 5 हजार रुपये न देने का नतीजा है। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के करीब आठ दिन पहले आरपीएफ ने उनके बेटे से 5 हजार रुपये महीना देने की मांग की थी, यह कहते हुए कि अगर स्टॉल चलाना है तो यह रकम देनी होगी। बेटे के मना करने पर आरपीएफ जवानों ने यह हरकत की। जाकिर ने अपनी शिकायत में पोस्ट प्रभारी सब इंस्पेक्टर महाराज सिंह सहित पैसे मांगने और मारपीट करने वाले अन्य जवानों के नाम भी लिखे हैं।

जाकिर ने अधिकारियों से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने निकट भविष्य में आरपीएफ द्वारा किसी भी अनहोनी की आशंका भी जताई है। यह शिकायत नई दिल्ली रेलवे बोर्ड आरपीएफ डीजी, जबलपुर आईजी, कोटा डीआरएम, जीआरपी, सीनियर डीसीएम और वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त को भेजी गई है।

चार दिन में दूसरी घटना

आरपीएफ पर अवैध वसूली की यह चार दिन में दूसरी घटना है। इससे पहले गुरुवार को सवाई माधोपुर में पुणे-जयपुर ट्रेन के पैंटीकार मैनेजर ने आरपीएफ पर हर महीने 3 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया था। पैसे न देने पर आरपीएफ ने मैनेजर सहित पैंटीकार के सभी वेंडरों और सामान को सवाई माधोपुर स्टेशन पर उतार दिया था और दो वेंडरों पर केस भी दर्ज किया था।

आरपीएफ का खंडन: "सभी आरोप गलत"

भवानीमंडी आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी सब इंस्पेक्टर महाराज सिंह ने जाकिर द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, "जाकिर द्वारा लगाए सभी आरोप पूरी तरह गलत हैं। यह लोग स्टेशन पर न्यूसेंस पैदा करते हैं। इसके लिए इन्हें मना किया जाता है। इसी बात से चिड़कर इन्होंने यह आरोप लगाए हैं।"

यह देखना होगा कि रेलवे प्रशासन इस गंभीर मामले में क्या कदम उठाता है और आरपीएफ पर लग रहे इन आरोपों की सच्चाई सामने आती है या नहीं।


#RPFVasooli #BhawanimandiRPF #KotaRailways #RailwayCorruption #IllegalExtortion #IndianRailways #JaipurNews #SawaiMadhopur #PoliceBrutality #RajasthanNews

G News Portal G News Portal
64 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.