ACB की बड़ी कार्रवाई: 5,000 रुपये रिश्वत लेते महिला पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार

ACB की बड़ी कार्रवाई: 5,000 रुपये रिश्वत लेते महिला पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार

जयपुर/श्रीगंगानगर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की श्रीगंगानगर इकाई ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हनुमानगढ़ जिले की पीलीबंगा तहसील के लोंगवाला हल्का पटवारी ममता को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई भूमि का इंतकाल दर्ज करने के बदले रिश्वत मांगने की शिकायत पर की गई है।

क्या है पूरा मामला?

ACB मुख्यालय के अनुसार, परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने अपनी माता के नाम पर 'चक 3 एल.जी.डब्ल्यू.' और 'चक 1 पी.बी.एन.' में बैयनामा (Sale Deed) के जरिए भूमि खरीदी थी। इस भूमि का इंतकाल (Mutation) दर्ज करने के एवज में आरोपी महिला पटवारी ममता ने 20,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह आरोपी को 5,000 रुपये पहले ही दे चुका था, लेकिन पटवारी शेष 15,000 रुपये के लिए लगातार दबाव बना रही थी और उसे परेशान कर रही थी।

ACB ने बिछाया जाल

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रेंज बीकानेर के उप महानिरीक्षक (DIG) भुवन भूषण यादव के सुपरविजन में इस कार्रवाई की योजना बनाई गई। एसीबी श्रीगंगानगर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र कुमार व उनकी टीम ने ट्रैप की रणनीति तैयार की।

जैसे ही आरोपी पटवारी ममता ने परिवादी से रिश्वत की अगली किस्त के रूप में 5,000 रुपये स्वीकार किए, टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज

एसीबी की टीम फिलहाल आरोपी पटवारी से पूछताछ कर रही है और उसके आवास व अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा सकती है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of Corruption Act) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे का अनुसंधान जारी है।


#ACBAction #RajasthanPolice #AntiCorruption #SriganganagarNews #Hanumangarh #BribeCase #CorruptionFreeIndia #PatwariArrest

G News Portal G News Portal
103 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.