जन्मदिन की रात कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा एक्शन, नकली फूड फैक्ट्री पर छापा!

जन्मदिन की रात कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा एक्शन, नकली फूड फैक्ट्री पर छापा!

दौसा। राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अपने जन्मदिन (सोमवार) की पूर्व संध्या पर दौसा-भरतपुर बॉर्डर पर स्थित एक मिल्क फूड प्रोसेसिंग फैक्ट्री पर आधी रात को छापेमारी कर बड़ा एक्शन लिया है। इस औचक निरीक्षण से फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया।

यह कार्रवाई दौसा के महुवा क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री पर की गई, जहां मंत्री मीणा ने दौसा सीएमएचओ डॉ. सीताराम मीणा और खाद्य निरीक्षकों की मौजूदगी में पूरी फैक्ट्री का निरीक्षण किया।


 

तूड़ी के ढेर में मिले केमिकल से भरे ड्रम, हजारों लीटर दूध नष्ट

 

छापेमारी के दौरान, फैक्ट्री के अंदर बड़े पैमाने पर नकली घी, बटर और मिल्क पाउडर बनाने की आशंका जताई गई। निरीक्षण के दौरान, तूड़ी (चारा) के ढेर में दर्जनों केमिकल से भरे ड्रम दबे हुए मिले। ड्रम खोलने पर उनसे खतरनाक बदबू आ रही थी।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, नकली दूध की आशंका के चलते हजारों लीटर दूध को मौके पर ही नष्ट करवाया गया।


 

"मानव जीवन से सीधा खिलवाड़," कड़ी कार्रवाई के निर्देश

 

मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि "यह एक तरीके से विषाक्त है और लोग इसे खाकर गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं। यह मानव जीवन से सीधा खिलवाड़ है, ऐसे में इस तरह के काम करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।"

मंत्री मीणा ने सीएमएचओ को फैक्ट्री में मौजूद सभी माल की सैंपलिंग के निर्देश दिए। उन्होंने पूरे प्रकरण को लेकर दौसा कलेक्टर देवेंद्र कुमार और एसपी सागर राणा को भी फोन पर सूचित किया।


 

फैक्ट्री से मिले कई कंपनियों के रैपर

 

दौसा सीएमएचओ डॉ. सीताराम मीणा ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि फैक्ट्री में कई ब्रांड के नाम से घी और बटर बनाने का काम किया जा रहा था। कई तरह के केमिकल और कई कंपनियों के रैपर भी मिले, जिनमें ये नकली उत्पाद पैक किए जाते थे।

  • जांच: सीएमएचओ ने बताया कि पूर्व में भी इस फैक्ट्री पर कार्रवाई हो चुकी है। अब फिर से मौजूद माल के नमूने लेकर प्रयोगशाला भेजे जाएंगे।

  • आगे की कार्रवाई: जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। साथ ही, फैक्ट्री संचालक के लाइसेंस और राज्य सरकार से अनुमति की भी जांच की जाएगी।


#KirodiLalMeena #FakeFoodFactory #दौसाछापा #नकलीघी #FoodSafety #RajasthanNews #MahwaAction #खाद्यसुरक्षा #RajasthanGovernment

 

 

G News Portal G News Portal
48 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.