करौली/लांगरा। नशा तस्करों के खिलाफ करौली पुलिस का अभियान लगातार जारी है। लांगरा थाना पुलिस ने NDPS एक्ट के एक महत्वपूर्ण मामले में लंबे समय से फरार चल रहे वांछित आरोपी को उसके घर से दबोचने में सफलता हासिल की है।
थानाधिकारी लाल बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (SP) के निर्देशानुसार जिले में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार शाम करीब 7:00 बजे पुलिस टीम ने नकटीपुरा गांव में दबिश दी।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एनडीपीएस एक्ट में वांछित आरोपी रामलखन उर्फ पपली अपने घर पर मौजूद है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी के मकान की घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी: रामलखन उर्फ पपली पुत्र हरि माली।
निवासी: नकटीपुरा, थाना लांगरा।
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि रामलखन के तार पहले से गिरफ्तार हो चुके स्मैक तस्करों के साथ जुड़े हुए हैं। वह स्मैक की खरीद-फरोख्त (सप्लाई चेन) में मुख्य भूमिका निभा रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी से क्षेत्र में सक्रिय नशे के सौदागरों के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।
पुलिस अब आरोपी रामलखन से इस अवैध कारोबार के मुख्य सरगना और अन्य खरीदारों के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में स्मैक तस्करी के कई और बड़े नामों का खुलासा हो सकता है।
#KarauliPolice #NDPSAct #DrugFreeRajasthan #SmackSmuggling #LangraPolice #CrimeUpdate #ActionAgainstDrugs #RajasthanPolice
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.