जयपुर (राजस्थान): राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं। बुधवार को एक पत्रकार वार्ता में, उन्होंने कम नामांकन वाले सरकारी स्कूलों को मर्ज करने, स्टाफिंग पैटर्न लागू करने और लंबित भर्ती व प्रमोशन प्रक्रियाओं को पूरा करने की जानकारी दी।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि शिक्षा विभाग ने कम नामांकन वाले सरकारी स्कूलों को नजदीकी स्कूलों में मर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है।
प्रथम चरण में: नए सत्र से ऐसे 312 स्कूलों को मर्ज किया जाएगा।
इनमें शामिल:
25 से कम नामांकन वाले 155 सीनियर सेकंडरी स्कूल।
शून्य नामांकन वाले 157 प्राथमिक स्कूल।
पूर्व में हुई कार्रवाई: मंत्री ने बताया कि इस साल पहले ही 449 स्कूलों का सफलतापूर्वक विलय (मर्ज) किया जा चुका है।
यह कदम संसाधनों के बेहतर उपयोग और विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है।
शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए भी महत्वपूर्ण आश्वासन दिए।
प्रमोशन का समाधान: उन्होंने कहा कि लम्बे समय से अटकी प्रमोशन प्रक्रिया का समाधान करते हुए पिछले 22 माह में 50,000 कर्मचारियों का प्रमोशन किया गया है।
भर्ती की घोषणा: उन्होंने जल्द ही कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए 21 हजार पदों पर भर्ती और प्रमोशन किए जाने की बात कही।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में शिक्षकों के असमान वितरण की समस्या को स्वीकार किया।
शिक्षा मंत्री ने कहा, "सुनने में आता है कहीं बच्चे कम और अध्यापक अधिक हैं, तो कहीं अध्यापक कम और बच्चे अधिक। अब राजस्थान में स्टाफिंग पैटर्न लागू होगा।"
'स्टाफिंग पैटर्न' लागू होने से स्कूलों में विद्यार्थी-शिक्षक अनुपात संतुलित होगा, जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।
शिक्षा मंत्री ने शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण से जुड़े एक महत्वपूर्ण विषय पर भी बात की। उन्होंने घोषणा की कि कांग्रेस राज में बोए गए विलायती बबूलों को समूल नष्ट किया जाएगा।
कारण: यह बबूल स्वास्थ्य और भूजल स्तर के लिए नुकसानदायक है और इसकी वजह से प्रदूषण होता है।
एक निजी स्कूल में छात्रा की मौत के संवेदनशील मामले पर शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि विभाग की टीम जांच कर रही है और जांच टीम 2 दिन में निर्णय ले लेगी।
#राजस्थानशिक्षा #मदनदिलावर #स्कूलविलय #सरकारीस्कूल #RajasthanEducation #SchoolMerger #स्टाफिंगपैटर्न #StaffingPattern #शिक्षकभर्ती #TeacherRecruitment #प्रमोशन #MadanDilawar #राजस्थान
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.