यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बड़ा फैसला: भोपाल-बिलासपुर और भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त सामान्य कोच!

यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बड़ा फैसला: भोपाल-बिलासपुर और भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त सामान्य कोच!

 

भोपाल। वार्षिक इज्तिमा कार्यक्रम के दौरान यात्रियों की बढ़ी हुई भीड़ को सुचारु रूप से प्रबंधित करने और उन्हें सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) के भोपाल मंडल ने दो महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त सामान्य कोच (General Coach) लगाने का निर्णय लिया है।

सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि इज्तिमा अवधि में यात्रियों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए यह व्यवस्था की जा रही है। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा के दौरान अधिकतम सहयोग प्रदान करें और दी जा रही अतिरिक्त सुविधाओं का लाभ उठाएं।

 

🗓️ इन ट्रेनों में प्रभावी रहेगी व्यवस्था

 

यह अतिरिक्त कोच की व्यवस्था भोपाल मंडल से संचालित होने वाली निम्नलिखित ट्रेनों में 17 और 18 नवंबर 2025 को प्रभावी रहेगी:

  1. ट्रेन संख्या 18235 (भोपाल – बिलासपुर एक्सप्रेस):

    • 01 सामान्य कोच लगाया जाएगा।

    • तारीख: 17.11.2025 एवं 18.11.2025

  2. ट्रेन संख्या 14814 (भोपाल – जोधपुर एक्सप्रेस):

    • 01 सामान्य कोच लगाया जाएगा।

    • तारीख: 17.11.2025 एवं 18.11.2025

यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे ट्रेनों में लगाए गए अतिरिक्त कोचों की विस्तृत जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर यात्रा का लाभ लें।


#BhopalNews #RailwayUpdate #इज्तिमा #ExtraCoach #WCR #BhopalJodhpurExpress #BhopalBilaspur

 

G News Portal G News Portal
33 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.