कोटा। कर्मचारियों की भारी कमी से जूझ रही भारतीय रेलवे ने सुचारू संचालन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। रेलवे बोर्ड ने देशभर में खाली पड़े 5,058 पॉइंट्समैन के पदों पर पूर्व सैनिकों (Ex-Servicemen) को नियुक्त करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड द्वारा आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं।
बोर्ड ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि पूर्व सैनिकों की यह नियुक्ति संविदा (Contract) के आधार पर की जाएगी। यह एक अंतरिम व्यवस्था है, जो तब तक लागू रहेगी जब तक कि इन पदों के लिए नियमित चयनित उम्मीदवार उपलब्ध नहीं हो जाते। रेलवे का लक्ष्य परिचालन संबंधी कार्यों में आ रही बाधाओं को दूर करना है।
इन पदों को भरने के लिए रेलवे किसी अलग परीक्षा के बजाय पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड (Ex-Servicemen Welfare Boards) के माध्यम से सीधे संपर्क करेगा।
चयन प्रक्रिया: भर्ती कल्याण बोर्डों के माध्यम से पारदर्शी तरीके से की जाएगी।
ट्रेनिंग: ड्यूटी पर तैनात होने से पहले सभी चयनित पूर्व सैनिकों को पॉइंट्समैन के कार्यों, जैसे शंटिंग और ट्रैक ऑपरेशन, की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी।
रेलवे परिचालन में पॉइंट्समैन की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है। ट्रेन को एक ट्रैक से दूसरे ट्रैक पर ले जाने के लिए पॉइंट्स सेट करना, शंटिंग के दौरान तालमेल बिठाना और सुरक्षा संकेतों पर नजर रखना इनकी मुख्य जिम्मेदारी होती है। पूर्व सैनिकों के आने से अनुशासन और सुरक्षा मानकों में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
#RailwayNews #IndianRailways #ExServicemen #RailwayJobs #PointsmanRecruitment #RailwayBoard #EmploymentUpdate #DefensePersonnel #RailwaySafety
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.